एक्ट्रेस तारा सुतारिया और आदर जैन बॉलीवुड के मॉस्ट पॉपुलर कपल हैं. दोनों पिछले कुछ वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों की केमेस्ट्री उनके प्यार की ऊंचाइयों को दिखाता है. हालांकि दोनों में किसी ने सार्वजनिक तौर पर रिलेशनशिप या एक-दूसरे को डेट करने का ऐलान नहीं किया है. लेकिन दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट और साथ आउटिंग उनके रिलेशनशिप के बारे में बताते हैं.

Continues below advertisement

लेकिन अब आदर जैन ने तारा सुतारिया के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया है. आदर ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि तारा उनके बहुत स्पेशल है और दोनों एक-दूसरे की लाइफ में खुशियां लाना चाहते हैं. आदर ने इस बात पर भी जोर दिया कि दोनों के बीच बहुत अच्छा होने वाला है और वह काफी खुश हैं कि लोग उन दोनों को साथ देखना काफी पसंद है.

दोनों को साथ पसंद करते हैं लोग

Continues below advertisement

आदर ने कहा,"तारा वो है, जो मेरे लिए बहुत, बहुत स्पेशल है. हम एक -दूसरे को बहुत सारी खुशियां दे रही हैं. हम दोनों साथ में काफी मस्ती करते हैं और लोग हमे बेहद प्यार बरसाते हैं. यह बहुत अच्छा है और इसके में मैं सब कर सकता हूं." आदर इन दिनों अपकमिंग मूवी 'हेलो चार्ली' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ अहम किरदार में हैं.

तारा को बहुत पसंद आई फिल्म 

तारा सुतारिया इस फिल्म के सोशल मीडिया पर प्रचार कर रही हैं. आदर ने ये भी बताया कि तारा ने ये फिल्म देख ली है और इसके शाबासी भी दी है. उन्होंने कहा,"तारा फिल्म देख चुकी है और उन्होंने बहुत बहुत ज्यादा पसंद किया. वो लगातार यही कहती रही. मुझे लगता है कि उन्होंने पंकज सारस्वत सर से भी बात की और उन्हें फिल्म और फिल्म के कैरेक्टर के बारे में अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया. यह उनकी फेवरिट मूवी बन गई है."

ये भी पढ़ें-

Holi Song: अरविंद अकेला कल्लू का रोमांटिक होली सॉन्ग हुआ हिट, मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज

Aamir Khan की बेटी इरा खान ने ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे के साथ रात में देखी मूवी, रोमांटिक तस्वीर की शेयर