Kaun Banega Crorepati 13: रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) अपने निराले कॉन्सेप्ट्स और कंटेस्टेंट्स के चलते सुर्ख़ियों में बना हुआ है. हाल ही में शो के एक अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें एक कंटेस्टेंट ने ऐसा कुछ किया है जिसे देख केबीसी 13 (KBC 13) के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. असल में आदित्य नाम के इस कंटेस्टेंट ने हॉट सीट पर बैठकर पॉपुलर एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) की ऐसी मिमिक्री की है कि अमिताभ बच्चन भी एक पल के लिए दंग रह गए.
शो के दौरान कंटेस्टेंट आदित्य ने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें फ़िल्में देखने का शौक है. यहां तक कि उन्होंने कुछ फ़िल्में तो 10-10 बार देख रखी हैं और उन्हें डायलॉग तक हूबहू रटे हुए हैं. आदित्य ने बिग बी को यह भी बताया कि वो कुछ स्टार्स की बेहतरीन मिमिक्री भी कर सकते हैं. इसके बाद बिग बी ने आदित्य से कुछ सुनाने को कहा, जिसके जवाब में आदित्य ने नाना पाटेकर के फेमस डायलॉग, ‘एक मच्छर आदमी को …’ को नाना की ही आवाज़ में सुनाया लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए.