75th Emmy Awards Winners List 2024:  75वां प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स आज, 16 जनवरी (IST) को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया. एसएजी-एएफटीआरए हड़ताल की वजह से इस अवॉर्ड फंक्शन को लगभग चार महीने की देरी के बाद होस्ट किया गया है. अवॉर्ड सेरेमनी का टेलीकास्ट डाउनटाउन लॉस एंजिल्स, कैलिफ़ोर्निया में पीकॉक थिएटर से किया गया. बता दें कि 'द बियर' ने 5 पुरस्कार अपने नाम कर लिए हैं. चलिए जानते हैं 75वें एमी अवॉर्ड विनर्स की कंप्लीट लिस्ट


75वें एमी अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट



  • लीड एक्टर इन कॉमेडी- जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)

  • लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- क्विंटा ब्रूनसन (एबॉट एलीमेंट्री)

  • सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा - मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)

  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा- जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)

  • सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- एबोन मास (द बियर)

  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- आयो एडेबिरी (द बीयर)

  • सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और मूवी- पॉल वाल्टर हॉसर (ब्लैक बर्ड)

  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और मूवी- नीसी नैश-बेट्स (डेहमर - मॉन्स्टर: द जेफरी डेमर स्टोरी)

  • बेस्ट राइटिंग फॉर ए कॉमेडी सीरीज- क्रिस्टोफर स्टोरर (द बियर)

  • आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- सारा स्नूक (सक्सेशन)

  • बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज- कीरन कल्किन (सक्सेशन)

  • बेस्ट कॉमेडी सीरीज- द बियर

  • बेस्ट लिमिटिड सीरीज- बीफ

  • लीड एक्टर इन लिमिटेड सीरीज- स्टीवन युन, बीफ़

  • लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और मूवी- एली वॉन्ग, बीफ

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और नॉनफिक्शन सीरीज- द 1619 प्रोजेक्ट (हूलू)


किसने जीते कितने एमी अवॉर्ड्स 2024


बता दें कि "सक्सेशन" ने बेस्ट ड्रामा के लिए एमी अवॉर्ड 2024 अपने नाम किया है और कुल मिलाकर छह अवॉर्ड जीते हैं.  जिसमें कीरन कल्किन ने बेस्ट एक्टर और सारा स्नूक ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. वहीं मैथ्यू मैकफैडेन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार जीता और जेसी आर्मस्ट्रांग ने राइटिंग के लिए और मार्क मायलोड ने डायरेक्शन के लिए एमी अवॉर्ड 2024 अपने नाम किया है.


वहीं "द बियर" ने बेस्ट कॉमेडी के साथ-साथ बेस्ट अभिनेता, बेस्ट निर्देशक, बेस्ट लेखक और सपोर्टिंग एक्टर और एक्ट्रेस का एमी पुरस्कार जीता है.


"बीफ" ने पांच एमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इनमें बेस्ट लिमिटेड के साथ ही ली सुंग जिन ने लेखन और निर्देशन के लिए एमी अवॉर्ड जीता और स्टीवन येउन और अली वोंग ने लीड एक्टर और एक्ट्रेस इन लीमिटेड सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें: Captain Miller vs Ayalaan BO Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर 'कैप्टन मिलर' और 'अयलान' के बीच बराबर की टक्कर!, दोनों फिल्मों के चौथे दिन का कलेक्शन जान रह जाएंगे हैरान