लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में ग्रैमी अवार्ड्स का आयोजन किया गया है. वैसे तो पहले इस समारोह का आयोजन 31 जनवरी को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में होने वाला था लेकिन इसकी तारीख और जगह को कोरोना की वजह से बदल दिया गया. बता दें सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार में से एक ग्रैमी अवॉर्ड्स को माना जाता है. 1959 के बाद से हर साल इस इवेंट का आयोजन किया जाता है, इस इवेंट में कलाकारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. इस बार सबसे ज्यादा नामांकन जॉन बैटिस्ट को मिला है. अगर वो गायक, संगीतकार और गीतकार में से एक भी अवॉर्ड जीतते हैं तो ये उनका पहला ग्रैमी अवॉर्ड होने वाला है.


विल स्मिथ थप्पड़ कांड का उड़ा मजाक


ओलिविया रोड्रिगो ने इस इवेंट के दौरान अपने हिट गाने रेड लाइट पर शानदार परफॉर्मेंस दी. वहीं इवेंट के होस्ट ट्रेवर नोह ने फिनीस सरनेम का मजाक उड़ाया और कहा कि वो अब मुंह से लोगों का नाम नहीं लेंगे. वहीं विल स्मिथ के थप्पड़ कांड का भी ट्रेवर ने मजाक उड़ाया.














लीव द डोर ओपन  को मिला सॉन्ग ऑफ द ईयर का ग्रैमी


इस बार लीव द डोर ओपन ने अपने नाम सॉन्ग ऑफ द ईयर ग्रैमी अवॉर्ड कर लिया है. ब्रूनो मार्स और एंटरसन पाक की जोड़ी ने इस सॉन्ग को कंपोज किया था. इन्हें सिल्क सोनिक के नाम से भी बुलाया जाता है. 










स्टार्टिंग ओवर को मिला बेस्ट कंट्री एल्बम ग्रैमी अवॉर्ड


अमेरिकी सिंगर और गीतकार क्रिस स्टेपलटन के एलबम स्टार्टिंग ओवर को बेस्ट कंट्री एल्बम ग्रैमी के अवॉर्ड से नवाजा गया तो वहीं जेम्स बॉन्ड के सॉन्ग नो टाइम टू डाय पर बिली एलिश ने अवॉर्ड नाइट में परफॉर्मेंस दी. नो टाइम टू डाय सॉन्ग के लिए बिली को ऑस्कर भी मिल चुका है. अमेरिकी सिंगर और गीतकार ओलिविया रोड्रिगो को ड्राइवर्स लाइसेंस के लिए बेस्ट पॉप सोलो न्यू आर्टिस्ट के ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया है. ओलिविया का ये पहला ग्रैमी अवॉर्ड है.






भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान ने भी ग्रैमी अवॉर्ड में अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिया. बेबी कीम को फऐमिली टाइज के लिए बेस्ट रैप परफॉर्मेस का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. वहीं लकी डे ने बेस्ट प्रोग्रेसिव एलबम का अवॉर्ड अपने नाम किया.










ये भी पढ़ें:- Grammy Awards 2022: 'लीव द डोर ओपन' ने जीता सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, स्टार्टिंग ओवर बना बेस्ट कंट्री एल्बम


ये भी पढ़ें:- हेलमेट पहन ग्रैमी प्रीमियर इवेंट में पहुंचे नैट बरगत्जे, विल स्मिथ के थप्पड़ से है खास कनेक्शन