मौनी रॉय हर जगह अपना स्टाइल फॉलो करती हैं. वो इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उनकी परफेक्ट पिक्चर्स पर यूजर्स भर-भर कर लाइक्स और कॉमेंट करते हैं. आज की स्टोरी में हम आपको मौनी रॉय के शिमरी आउटफिट्स के कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं.

किसी भी इंवेंट में शाइन करने के लिए मौनी रॉय की ये गोल्डन ड्रेस परफेक्ट है. इस एंटीक गोल्ड सेक्विन बॉडीकॉन और फ्लोर लेंथ ड्रेस को अनुराधा खुराना और निधि कुर्दा खुराना ने स्टाइल किया था. कर्ल, सॉफ्ट पाउट और स्मज्ड-आईलाइनर ने एक्ट्रेस के लुक को पूरा किया.

डिनर पार्टी के लिए तैयार होने के लिए सिल्वर लाइनिंग की जरूरत होती है. मौनी ने मनीष मल्होत्रा की सेक्विन साड़ी का चुनाव किया था जिसे उन्होंने स्ट्रैपी विवरण वाले ब्लाउज के साथ जोड़ा. मौनी ने अपने लुक को सिंपल और क्लासी रखा.

इस रेड फुल स्लीव मरमेड सेक्विन गाउन में मौनी की खूबसूरती देखने लायक थी, जिसे उन्होंने मैचिंग बेल्ट के साथ अलग अंदाज़ दिया था. एक्ट्रेस ने वी-प्लंगिंग नेकलाइन और लहराते बालों के साथ इस ग्लैमरस लुक को पूरा किया.

इस सीक्विन्ड, टेक्सचर मिनी सिल्वर ड्रेस में मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी थी. पफी स्लीव ने उनके लुक में चार चांद लगाए. लुक को परफेक्ट टच देने के लिए उन्होंने इसे पिंक लिप्स के साथ पूरा किया.

यह भी पढ़ेंः

जब Varun Dhawan ने किया था Alia Bhatt को लेकर खुलासा, जानिए क्या कहा था