सालों से टीवी कलाकार दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. टीवी स्टार्स की पॉपुलैरिटी भी आज किसी से पीछे नहीं है. वहीं कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने टीवी में बड़ा नाम कमाया है और कुछ ने तो शादी के बाद अपना करियर शुरू किया और खूब वाहवाही लूटी. इसी के चलते आज की इस खास पेशकश में हम आपको टीवी की कुछ ऐसी ही हसीनाओं के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पहले घर बसाया और फिर करियर बनाया.
Shubhangi Atre - 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hain) में 'अंगूरी भाभी' का किरदार निभाने वाली शुभांगी आत्रे ने भी शादी के बाद अपने करियर को आगे बढ़ाया. शुभांगी के पति उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं.
Shweta Tiwari- एकता कपूर का मशहूर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' का किरदार निभाकर श्वेता तिवारी ने दर्शकों का खूब प्यार पाया था. तब तक वो राजा चौधरी से शादी कर चुकी थीं. हालांकि राजा और श्वेता की शादी 2 साल बाद ही खत्म हो गई थी. राजा चौधरी से तलाक के बाद श्वेता ने साल 2013 में अभिनव कोहली से शादी की, खबर है कि इस शादी से भी श्वेता खुश नहीं हैं.
Paridhi Sharma - परिधि शर्मा ने भी शादी के बाद ही अपने करियर पर फोकस किया. उन्होंने सीरियल 'जोधा अकबर' में 'जोधा' की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई. इन दिनों परिधि टीवी सीरियल 'मां वैष्णों देवी' में 'वैष्णों मां' का किरदार निभा रही हैं.
Tanaaz Irani - तनाज ने भी शादी के बाद टीवी की दुनिया में अपना करियर बनाया. तनाज ने पहली शादी 20 साल की उम्र में फरीद कुर्रम से की लेकिन जल्द ही दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद उन्होंने साल 2007 में बख्तियार ईरानी से शादी की. तनाज ना सिर्फ टीवी सीरियल्स बल्कि कई बड़ी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.