वर्क फ्रॉम होम के लिए जहां हम में से ज्यादातर लोग पजामा पहने हुए दिखाई देते हैं, वहीं मीरा राजपूत कपूर घर पर भी स्मार्ट कैजुअल ड्रेसिंग को अपनाती हैं. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मीरा हमेशा ही स्टाइलिश दिखती हैं. ड्रेसिंग के अलावा मीरा अपने मेकअप का भी ध्यान रखती हैं वो अक्सर विंग आईलाइनर, रोजी गाल, न्यूड लिपस्टिक और ब्लो-ड्राय बाल के साथ अपने लुक को पूरा करती हैं.






पेस्टल कलर- मीरा राजपूत को पेस्टल कलर काफी पसंद हैं. इन गर्मियों में आप घर पर रह कर भी पेस्टल कलर्स के साथ खूबसूरत दिख सकती हैं.






सफेद रंग से ना करें परहेज- गर्मी में सफेद रंग हर किसी को पसंद आता है. हालांकि घर पर रह कर हम इस रंग को पहनने से बचते हैं लेकिन सफेद क्रॉप टॉप या शर्ट काम की जगह के लिए एक बेहतर विकल्प है. वहीं आप भी मीरा राजपूत कपूर की तरह सोने की बालियों के साथ लुक को पूरा करें. 






अपनी ज्वैलरी को भी निकालें बाहर-  न सिर्फ कपड़ों पर बल्कि मीरा अपनी ज्वैलरी के साथ भी लुक को कंपलीट करने में कोई कसर नहीं छोड़तीं.






समर में दिखें और भी रंगीन- आप भी मीरा की तरह बोल्ट इंजेक्ट करें और काफ्तान स्टाइल ब्लाउज को अपने कलेक्शन में शामिल करें. ये काफ्तान मीरा के फिगर को बखूबी हाइलाइट कर रहा है.  






कुछ नया करें- अगर आप भी रोज के कपड़ों से बोर हो गईं हैं तो मीरा की तरह टू-टोंड शर्ट चुनें. मीरा की गुलाबी और लाल शर्ट काफी स्टाइलिश है. लुक को क्लासिक रखने के लिए इसे व्हाइट जींस के साथ पेयर कर सकते हैं.