हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक कई शानदार फिल्में बन चुकी हैं और आगे भी बनती रहेंगी. इन फिल्मों के जरिए कई पल दर्शकों को हमेशा के लिए याद रह जाते हैं, जैसे फिल्म 'देवदास' में माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय का 'डोडा रे डोला', फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में ट्रेन वाला सीन.


वैसे भी इंडिया में फिल्मों के लिए फैंस की बीच दीवानगी किसी और ही लेवल की होती है. फैस अपने पसंदीदा स्टार और उनकी फिल्मों से जुड़े यादगार पल तक खरीद लेते हैं जी हां, कई बार फिल्मों में इस्तेमाल की गई चीजें नीलाम की जाती हैं, जिनके लिए फैंस बड़ी-बड़ी कीमत लगाते हैं. तो चलिए आज की इस खास पेशकश में हम आपको उन्ही फिल्मी चीजों और नीलामी में उनकी कीमतों के बारे में बताने वाले हैं.



1. आमिर खान का बल्ला, 'लगान'- डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'लगान' साल 2001 में रिलीज हुई थी. ये ब्लॉकबस्टर फिल्म क्रिकेट मैच के इर्द-गिर्द घूमती है. आपको बता दें कि फिल्म में आमिर खान ने जिस बैट से क्रिकेट खेला था उस पर आमिर खान के साथ-साथ फिल्म की बाकी टीम के हस्ताक्षर करवाए गए और फिर उसे नीलाम किया गया. नीलामी में आमिर खान का वो बल्ला 1,56,000 रुपये में बिका था.



2. सलमान खान का तौलिया, 'मुझसे शादी करोगी'- फिल्म 'मुझसे शादि करोगी' का सुपरहिट गाना 'जीने के हैं चार दिन' तो आपको याद ही होगा. शूट के दौरान जो तौलिया सलमान खान ने गाने में इस्तेमाल किया था. उसे ऑनलाइन नीलाम किया गया था. इस तौलिये को 1,42,000 रुपये में नीलाम किया गया था.



3. देव आनंद की 'ब्लैक एंड वाइट तस्वीर'- सुपरस्टार देव आनंद ने कई दशकों तक दर्शकों का मनोरंजन किया. खबरों की माने तो इस सदाबहार एक्टर की 45 ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों को 4,00,000 रुपये में बेचा गया था.



4. प्रियंका चोपड़ा, क्रिश्चियन लुबोटिन शूज़- देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के 'क्रिश्चियन लुबोटिन शूज़' को नीलाम किया गया था. आपको बता दें कि उनके शूज़ 2 लाख 45 हज़ार रुपये में खरीदे गए थे. नीलामी से आए पैसों को प्रियंका ने 'सेव द गर्ल' संस्था को दान किया था.



5. शम्मी कपूर जैकेट, 'जंगली'- खबरों की माने तो शम्मी कपूर ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'जंगली' में जो जैकेट पहनी थी उसे 88 हज़ार रुपये में खरीदा गया था और इसे खरीदने वाला कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शिनस्ट आमिर खान थे.