बॉलीवुड में अक्सर लोग एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. कई कपल होते हैं जिनकी जोड़ी रीयल लाइफ में खूब सुर्खियां बटोरती है लेकिन बावजूद इसके इनकी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो जाता है. तो चलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने एक-दूसरे से मोहब्बत तो की लेकिन उनके प्यार को मंजिल नहीं मिल सकी.

Madhuri Dixit-Sanjay Dutt- 90 के दशक में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा थी. सूत्रों के मुताबिक संजय और माधुरी एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. फिर मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट में संजय दत्त की गिरफ्तारी के बाद माधुरी ने संजय से अलग होना ही बेहतर समझा.

Dev Anand-Zeenat Aman-देव आनंद और जीनत अमान की जोड़ी को दर्शकों ने फिल्मों में बहुत प्यार दिया. वहीं रीयल लाइफ में भी दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी. खबरों की मानें तो जब जीनत ने राज कपूर की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' साइन की उसके बाद देव आनंद और जीनत के रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया.

Nana patekar-Manisha Koirala- मनीषा कोईराला और नाना पाटेकर के अफेयर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सूत्रों के अनुसार जब नाना और मनीषा एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे उस वक्त नाना पाटेकर शादीशुदा थे. मनीषा चाहती थी कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे कर उनसे शादी कर ले मगर नाना ने ऐसा नहीं किया जिसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Govinda-Neelam- एक साथ फिल्म 'इल्जाम' में काम करते-करते नीलम और गोविंदा एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे. इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे से शादी तक करना चाहते थे, लेकिन गोविंदा ने सुनीता से शादी कर हर किसी को चौंका दिया.

Dilip Kumar-Madhubala-दिलीप कुमार और मधुबाला की प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक-दूसरे से बेहद मोहब्बत करते थे. इतना ही नहीं दिलीप और मधुबाला की सगाई भी हो चुकी थी. दोनों का रिश्ता लगभग 9 साल बाद खत्म हुआ.