बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन 2 महीने पहले हुआ था, जिसके बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद को लेकर तगड़ी बहस चल रही है. वहीं सुशांत के पिता ने रिचा चक्रवर्ती पर बेटे की मौत और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. अब सुशांत के केस की जांच सीबीआई कर रही है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड में किसी की मौत के बाद उनके पार्टनर्स पर शक किया गया है. इससे पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स की मौत रहस्यमयी तरीके से हुई है.



दिव्या भारती-साजिद नडियाडवाला- 19 साल की उम्र में दिव्या भारती ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. पांचवीं मंजिल से गिरने के कारण साल 1992 को दिव्या की मौत हुई. खबरों की मानें तो दिव्या ने साजिद नाडियाडवाला से 20 मई, 1992 को शादी की थी. दिव्या के निधन के बाद उनकी मौत का जिम्मेदार साजिद को ठहराया गया.



रेखा-मुकेश अग्रवाल- बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. मुकेश अग्रवाल के साथ उनकी शादी भी काफी सुर्खियों में रही. खबरों की मानें तो रेखा ने 1990 में मुकेश अग्रवाल से शादी की थी शादी के 7 महीने बाद ही मुकेश ने अपने फार्महाउस पर फांसी लगा ली थी. उन्हें बिजनेस में भी काफी नुकसान हुआ था और वो डिप्रेशन में चले गए थे. मुकेश की खुदकुशी के बाद रेखा पर शक किया गया.



परवीन बाबी-महेश भट्ट- 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस परवीन बाबी और डायरेक्टर महेश भट्ट का रिश्ता भी कम सुर्खियों में नहीं रहा. खबरों की मानें तो महेश और परवीन लिव-इन में रहते थे. एक वक्त आया जब परवीन मानसिक रूप से बीमार रहने लगी थीं. परवीन को ठीक करने के लिए महेश भट्ट ने अमेरिका जाकर भी उनका इलाज करवाया मगर कुछ हासिल नहीं हो सका. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे से दूर होने लगे. फिर 20 जनवरी 2005 को परवीन की मौत हो गई. मौत के 3 दिन बाद परवीन का शव उनके घर से बरामद किया गया, जिसके बाद महेश भट्ट पर परवीन के स्टारडम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था.