बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हर मौके पर बेस्ट लुक देती हैं. इसमें कोई इंकार नहीं कर सकता कि कई सालों से बेबो ने अपने फैशन और स्टाइल से लोगों को कुछ ज्यादा ही इम्प्रेस किया है. वैसे भी हर बदलते वक्त के साथ करीना ने अपने लुक्स को लेकर भी बदलाव किया है. कई बार करीना ने हमें एक रीयल 'बेगम' वाला पोज दिया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको करीना के कुछ बेहतरीन रॉयल लुक्स दिखाने वाले हैं.

सबसे पहले, हमारे पास करीना का पसंदीदा लुक है. इस खूबसूरत लहंगे में पोज देते हुए एक्ट्रेस खुद किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं. ब्लैक लहंगा फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ सिंपल था और इसके साथ नॉटेड ब्लाउज़ था. उन्होंने हैवी दुपट्टे के साथ अपने लुक को स्टाइल किया. ब्लैक आइज, ट्रेडिशनल चोकर नेकलेस, परफेक्ट मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. 

आगे बढ़ते हुए, हमारे पास करीना कपूर का एक और रॉयल लुक है. जहां उन्होंने एक गोल्डन लहंगा पहना था. मैचिंग दुपट्टा, मैचिंग ब्लाउज़ के साथ उन्होंने इसे मॉडर्न टच दिया. शाही आउटफिट में बेबो ने शाही पोज़ भी दिया.

करीना के इस लुक से आप भी अपनी नज़रें हटा नहीं पाएंगे, जिसमें एक बार फिर बेबो डिज़ाइनर लहंगे में फैंस के दिल की धड़कने बढ़ा रही हैं. इस खूबसूरत लहंगे को उन्होंने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पेयर किया और लुक को स्टनिंग बनाया.

यह भी पढ़ेंः

देसी लुक में Nora Fatehi ने बढ़ाया तापमान, यहां देखें उनके 3 बेस्ट Traditional Outfits

Anushka Sharma के स्टेटमेंट इयररिंग्स जो बदल कर रख देंगे आपका पूरा लुक, देखें तस्वीरें