2 Years Of War: सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी एक्शन एंटरटेनर WAR से फैंस को खूब इंप्रेस किया. ये फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स का हिस्सा बन गई. जहां ऋतिक ने लुक्स से लोगों को अपना दीवाना बनाया तो टाइगर भी इस फिल्म में किसी से कम नहीं रहे. अब इस सुपरहिट फिल्म की रिलीज को 2 साल पूरे हो गए हैं. 






Hrithik Roshan on War: ऋतिक ने WAR की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्होंने कहा, 'ये ठीक है.' उन्होंने कहा, 'जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे उसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई दिया जिससे मैं एक्साइटेड होता और मैं उस समय 'रियल' सिनेमा जैसे सुपर 30 पर काम कर रहा था. मेरी प्रतिक्रिया सुनकर सिड और आदि दोनों मेरे घर पहुंचे, जिसके बाद मुझे फिल्म साइन करने में 5 मिनट का समय लगा. आदि ने कहा कि इसे धूम: 2 जैसी एंटरटेनर के रूप में देखूं.'


Hrithik Roshan on War Script: ऋतिक कहते हैं, 'फिर हम बैठे और पूरी स्क्रिप्ट को मैंने फिर से देखा और मुझे मेरी गलती का भी एहसास हुआ. कभी-कभी, यह जानना जरूरी होता है कि डायरेक्टर स्क्रिप्ट कैसे दिखाना चाहता है. सिड के साथ मैं 'बैंग बैंग' करने के बाद, उनकी बातों पर भरोसा कर सकता था.' 






Hrithik Roshan on War Success: सुपरस्टार ऋतिक रोशन आदित्य चोपड़ा और सिद्धार्थ आनंद को इंडिया की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बनाने का श्रेय देते हैं! ऋतिक रोशन कहते हैं, 'मुझे लगता है कि ये कहना सही है कि यह फिल्म निर्माताओं के रूप में सिड आनंद और आदि चोपड़ा का शानदार विजन थी. मुझे 'वॉर' का हिस्सा बनने में बहुत मजा आया और इसे मिली प्रतिक्रिया ने मुझे अपनी पूरी हिम्मत और अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.'


यह भी पढ़ेंः


Samantha और Naga Chaitanya की राहें हुईं जुदा, शादी के चार साल बाद अलग होने का किया एलान


ब्लैक सूट के साथ Ranveer Singh ने लगाया काला चश्मा, हैंडसम की नई तस्वीरें देखीं क्या आपने?