योगी सरकार 2.0 के गठन की तैयारी ज़ोरों पर है. साथ ही शपथ ग्रहण की जगह निर्धारित किए जाने को लेकर मंथन हो रहा है. शपथ ग्रहण के लिए जिन तीन स्थानों की चर्चा है, उनमें पहला नाम अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम का है. बीते दिनों ओलंपिक मेडल लेकर आए खिलाड़ियों का सम्मान और लैपटॉप-स्मार्टफोन वितरण का भव्य कार्यक्रम सरकार की ओर से इकाना स्टेडियम में ही आयोजित किया गया था. यहां पचास हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 


वहीं, रमाबाई अम्बेडकर पार्क में पांच से छह लाख लोगों के आने की क्षमता है. साल 2007-08 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इस पार्क का निर्माण करवाया था. यहां बड़ी रैलियों का आयोजन तो होता आया है, लेकिन कभी भी शपथ ग्रहण का कार्यक्रम नहीं हुआ है. यहां एक बड़ा मंच बना है. साथ ही सात एंट्री-एक्जिट गेट हैं. मीडिया के लिए भी एक अलग मंच बना हुआ है. 


इसके अलावा पिछली सरकार का शपथ ग्रहण लखनऊ के आशियाना इलाके में कांशीराम स्मृति उपवन में किया गया था. यहां लगभग तीन लाख लोगों के आने की क्षमता है. इस पार्क को 17 से 22 तारीख की सुबह तक के लिए आम जन के लिए बंद होने का नोटिस भी लगाया गया है.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 255 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, उसकी सहयोगी निषाद पार्टी ने 6 और अपना दल (सोनेलाल) ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. योगी आदित्यनाथ की सरकार में इन दोनों सहयोगी दलों के सदस्यों को भी शामिल किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Karnataka Hijab Row Verdict: कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में स्टूडेंट्स के हिजाब पहनने पर लगी रहेगी रोक, हाईकोर्ट ने कहा- यह इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं


हिजाब कभी धर्म का हिस्सा नहीं था, चुनावों की वजह से दिया गया तूल, हाईकोर्ट के फैसले के बाद राजनीतिक बयानों की बौछार