नई दिल्ली: मैसुरू की वरुणा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतिंद्र के खिलाफ बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र चुनाव नहीं लड़ेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कल मैसुरू के पास नंजनागुड में पार्टी द्वारा आयोजित एक बैठक में यह घोषणा की.


येदियुरप्पा ने कहा, ''विजयेंद्र नामांकन दायर नहीं करेंगे. एक आम आदमी (पार्टी कार्यकर्ता) को उतारा जाएगा और वह नामांकन दायर करेगा. मैं आपसे हाथ जोड़कर उस उम्मीदवार का समर्थन करने और जिताने का अनुरोध करता हूं.''

दरअसल वरुणा सीट को सीएम के बेटे बनाम पूर्व सीएम के बेटे की जंग के तौर पर पेश किया जा रहा था. बीजेपी ने अपने कैंडिडेट का एलान नहीं किया. लेकिन कार्यकर्ता विजयेंद्र की उम्मीदवारी तय मान रहे थे. पिचले कुछ समय से विजयेंद्र क्षेत्र में पार्टी के लिए प्रचार भी कर रहे थे.

वरुणा सीट से विजयेंद्र को मैदान में ना उतारे जाने को लेकर कार्यकर्ता में नाराजगी बात भी कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक येदियुरप्पा के मंच से जाते ही पार्टी कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए. बता दें कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होने हैं और नतीजें 15 मई को घोषित किये जाएंगे, नामांकन के लिए आज आखिरी तारीख है.

क्या कहता है कर्नाटक का ओपिनियन पोल?
दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में 12 मई को चुनाव है. चुनाव से 20 दिन पहले जैन लोकनीति सीएसडीएस ने ओपिनियन पोल किया है. इसके मुताबिक कांग्रेस के हाथ से एक और बड़ा राज्य जा सकता है. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को 89-95, कांग्रेस को 85-91 सीटें मिलने का अनुमान है. हम ये साफ कर दें कि ये पोल एबीपी न्यूज ने नहीं किया है, एबीपी न्यूज़ ने इसे सिर्फ प्रसारित किया है.