नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद ही अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में लगी मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को उखाड़कर पाकिस्तान भेजने की बात कही, जिसके बाद जिन्ना की तस्वीर पर जो विवाद महीनों पहले थम गया था, वो एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है. सांसद के बयान के बाद एएमयू के अध्यक्ष समेत कुछ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ सचिव हुज़ैफा आमिर ने कहा कि ये (सतीश गौतम) पहले भी सांसद थे तब इन्होंने क्या कर लिया. उन्होंने कहा, “जिन्ना की तस्वीर को तो छोड़ें, ये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एक पत्ते को भी नहीं छू सकते हैं. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किसी के बाप की जागीर नहीं है.”
मुस्लिमों के धर्म गुरु मुफ्ती जाहिद ने सांसद सतीश गौतम के इस बयान को फालतू बताया. उन्होंने कहा, “जीतने के बाद सांसद सतीश गौतम को खुदा का शुक्रिया अदा करना चाहिए, ना कि फालतू की बयानबाज़ी. जिन्ना को छोड़कर अगर वह विकास पर ध्यान दें, तो ज्यादा अच्छा होगा. सांसद अलीगढ़ के हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को तोड़ने की राजनीति कर रहे हैं. जिन्ना की तस्वीर तो 1938 से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी हुई है.”
आपको बता दें कि सतीश गौतम ने लोकसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद जिन्ना की तस्वीर को लेकर कहा कि उनकी घर वापसी तय है. उन्होंने बयान दिया, “जिन्ना की घर वापसी यानि कि पाकिस्तान जाना तय है. चाहे वो कुरियर से जाएं या फ्लाइट से जाएं, लेकिन इस बार वह पाकिस्तान जाकर ही रहेंगे.” गौरतलब है कि सतीश गौतम दूसरी बार अलीगढ़ के सांसद चुने गए हैं. उन्होंने बीएसपी के डॉ. अजीत बालियान को हराया है
सतीश गौतम के इस बयान पर अलीगढ़ के राष्ट्रवादी मुस्लिम नेता और संघ विचारक आमिर राशिद ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा, “देश इस समय मोदीजी की जीत पर खुशी के माहौल में झूम रहा है. इसलिए सांसद सतीश गौतम को इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए. रही बात यूनिवर्सिटी छात्र संघ हॉल में लगी जिन्ना की फ़ोटो की, तो छात्र संघ को स्वयं आगे आकर उसकी फ़ोटो को हटा देना चाहिए. देश के मुसलमान जिन्ना से कोई लगाव नहीं रखते हैं. ये बात सांसद जी को भी अपने दिमाग से निकाल देनी चाहिए. जिन्ना निर्दोष लोगों का हत्यारा है. अब एएमयू छात्र संघ आगे आकर जिन्ना की फ़ोटो हटाकर इस मुद्दे को खत्म कर दे.”
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल के नादिया में TMC छोड़ BJP में शामिल हुए कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
NDA के चुने गए नए सांसदों की बैठक आज, पीएम मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा
हार पर मंथन के लिए ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी’ की बैठक आज, राहुल गांधी कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश
सूरत: कोचिंग सेंटर में लगी आग से अबतक 20 की मौत, पीड़ित परिवारों को ₹4-4 लाख के मुआवजे का एलान