WB Panchayat Polls 2023 Result: पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के मद्देनजर मंगलवार (11 जुलाई) को जारी मतगणना में दोपहर साढ़े 12 बजे तक 3,068 ग्राम पंचायत सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार, जबकि 1,151 सीट पर बीजेपी (BJP) उम्मीदवार आगे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के अधिकारियों ने बताया कि सीपीआई (एम) 400 से अधिक ग्राम पंचायत सीट पर, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 110 ग्राम पंचायत सीट पर आगे है.

एक निर्वाचन अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'ये अनौपचारिक आंकड़े हैं, हम बाद में आधिकारिक घोषणा करेंगे.' पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह से मतगणना शांतिपूर्वक तरीके से जारी है. 22 जिलों में करीब 339 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में करीब 74,000 सीट पर पंचायत चुनाव हुए थे. सबसे अधिक 28 मतगणना केंद्र दक्षिण 24 परगना जिले में है जबकि सबसे कम चार मतगणना केंद्र कलिम्पोंग में हैं.

मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागूराज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा, 'सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना के अगले दो दिन जारी रहने की उम्मीद है. मतों की गिनती और नतीजे आने में वक्त लगेगा.' सभी मतगणना केंद्रों पर राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों के सशस्त्र कर्मी तैनात हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर धारा 144 लागू की गई है. 22 जिलों में कुल 767 'स्ट्रांगरूम' स्थापित किए गए हैं.

पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी. मतदान के दौरान मत पेटियां लूटी गयी, मतपत्रों में आग लगायी गयी और कई स्थानों पर विपक्षों पर बम भी फेंके गए. शनिवार को हुए चुनाव में 80.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सोमवार को राज्य के जिन 696 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ, वहां शाम पांच बजे तक 69.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

 2003 के पंचायत चुनाव में 76 की हुई थी मौत हिंसा और मतपेटियों से छेड़छाड़ की खबरें आने के बाद इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया गया था. राज्य के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए मतदान में 5.67 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा का इतिहास रहा है. 

राज्य में 2003 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान 76 लोगों की मौत हो गयी थी जिसमें से करीब 40 लोगों की मौत मतदान वाले दिन हुई थी.बहरहाल, इस बार विपक्ष ने 90 प्रतिशत से अधिक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. 2018 के पंचायत चुनाव में तृणमूल ने 34 प्रतिशत सीट पर निर्विरोध चुनाव जीता था. उस समय तृणमूल ने 90 प्रतिशत सीट पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- WB Panchayat Elections 2023: 'बंगाल हिंसा एक स्टेट स्पॉन्सर्ड मर्डर', बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- 'राज्य की माटी रक्तरंजित है'