नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी स्पष्ट बहुमत प्राप्त करती दिखाई दे रही है. इसी बीच शाम 5:30 बजे के आसपास हुगली के आरामबाग स्थित बीजेपी ऑफिस में आगजनी का मामला सामने आया है. बीजेपी का आरोप है कि यह आगजनी टीएमसी के समर्थकों ने की है. वहीं टीएमसी ने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर आगजनी का वीडियो शेयर कर टीएमसी पर निशाना साधा है.


बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर हुगली में हुई आगजनी का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. 22 सेकंड के इस वीडियो में बीजेपी ऑफिस में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'पश्चिम बंगाल विधानसभा के नतीजे आने के बाद टीएमसी के गुंडों ने आरामबाग में बीजेपी के पार्टी कार्यालय को जला दिया. क्या अगले 5 वर्षों तक बंगाल को इसी स्थिति से गुजरना पड़ेगा?'






बंगाल में वोटों के दौरान भी हुई थी हिंसा
बंगाल में चुनावों के दौरान भी कई जगह हिंसा हुई थी. इसमें कुछ लोगों की मौत भी हुई थी. बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच कई बार हिंसक झड़प देखने को मिलीं. अक्सर बीजेपी और टीएमसी के बीच एक दूसरे के खिलाफ हिंसा करने के आरोप लगते रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः बंगाल में बीजेपी के कई बड़े चेहरे पीछे, अभी तक के रुझानों की पांच बड़ी बातें