कोलकाता: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अच्छे प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पार्टी के संगठन में फेरबदल किए.
इसके साथ ही ममता ने पार्टी में नंबर दो माने जाने वाले अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी से कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां वापस ले ली है. ममता ने अभिषेक से उन सारे जिलों की कमान वापस ले ली है, जहां बीजेपी ने जीत दर्ज की है. पार्टी अध्यक्ष ने अन्य नेताओं को यह जिम्मेदारी दे दी है.
ममता बनर्जी ने सभी उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब घंटे चली बैठक के बाद कहा, “हमने पार्टी संगठन में कई बदलाव किए हैं. अच्छी टक्कर देने के बावजूद हारने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां दी गयी हैं.”
ये भी पढ़ें: अमेठी में जीत का जश्न मना कर लौटे स्मृति ईरानी के करीबी और BJP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
इस्तीफा भी देना चाहती थीं ममता आपको बता दें कि बीते रोज़ ममता बनर्जी ने ये भी बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन टीएमसी ने उसे नामंज़ूर कर दिया. अपने इस्तीफे की पेशकश का खुलासा करते हुए कहा, ''तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक बैठक में मैंने मुख्यमंत्री पद छोड़ने की पेशकश की. हालांकि पेशकश पार्टी द्वारा खारिज कर दी गई और मैं पद पर बनी रह सकती हूं.''
ममता ने बीजेपी के शानदार प्रदर्शन पर संदेह उत्पन्न किया. उन्होंने दावा किया, ''यह बड़ी जीत संदेह से परे नहीं है. यह काफी आश्चर्यजनक है कि कैसे विपक्ष का कई राज्यों में पूरी तरह से सफाया हो गया. कुछ 'जोड़तोड़' हैं और विदेशी शक्तियां भी शामिल हैं.'' तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए राज्य में आपातकाल जैसी स्थिति बनायी.
ये भी पढ़ें: आप की गौतम गंभीर को नसीहत, कहा- उम्मीद है जीतने के बाद लोगों से मिलेंगे नए सांसद
बीजेपी ने बताया ‘नाटक’ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “यह अच्छा है कि उन्होंने कम से कम अपनी हार स्वीकार की, लेकिन केवल सहानुभूति बटोरने के लिए उन्होंने पद छोड़ने का नाटक किया.”
विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार खुद गिर जाएगी और इसके लिए बीजेपी को कुछ करने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि ममता ने कहा था कि बीजेपी अगर उनकी सरकार गिराने की कोशिश करती है तो वह उसकी गलती होगी.
ये भी पढ़ें:
प्रचंड जीत के बाद आज गुजरात जाएंगे पीएम मोदी, जनसभा करने के बाद मां हीराबेन से लेंगे आशीर्वाद
बेहतर तालमेल होता तो बेहतर प्रदर्शन करता कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष
मुंबई: पत्नी संग विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेरयमैन नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया