Gujarat Assembly Polls 2022:  गुजरात विधानसभा चुनाव के 89 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. भारत का मिनी अफ्रीकी गांव जंबूर आज  चुनाव के पहले चरण में पहली बार अपने विशेष जनजातीय बूथ में मतदान करेगा. इस मिनी-अफ्रीकी गांव के लोग अपने खास आदिवासी बूथ में मतदान करने से पहले काफी खुश हैं और जश्न मनाते देखे गए हैं. 


जंबूर गांव के वरिष्ठ नागरिक रहमान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, "हमारे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि चुनाव आयोग ने हमें वोट देने के लिए एक विशेष बूथ बनाने का फैसला किया है. हम इस गांव में वर्षों से रह रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जिसकी वजह से हम बहुत खुश हैं."






 


उन्होंने टीओआई को बताया, "हमारे पूर्वज अफ्रीका से हैं और हम कई साल पहले भारत आए थे. जब जूनागढ़ में किला बन रहा था, तो हमारे पूर्वज काम के लिए यहां आए थे. पहले हम रतनपुर गांव में बस गए और फिर धीरे-धीरे जांवर गांव में बस गए. हमें सिद्धि आदिवासी समुदाय की स्थिति मिल गया है." उन्होंने आगे कहा  कि इस गांव के लोग भारत और गुजरात की परंपरा का पालन करते हैं.


तलाला से निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अब्दुल मगुज भाई ने कहा कि क्षेत्र में स्थानीय समुदाय पीड़ित है. उन्होंने कहा, "गांव दो नदियों के बीच में स्थित है. यहां सब एक साथ रहते हैं. मैं यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ रहा हूं. हम चाहते हैं कि हम भी विधानसभा जाएं. हमें अधिकार मिले ताकि हम और अच्छा काम कर सके. हमें भारत का अफ्रीका कहा जाता है.  हमें सिद्धि आदिवासी समुदाय के रूप में जाना जाता है. सरकार आदिवासियों को मदद देती रहती है, इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन हमारे स्थानीय समुदाय को यहां काफी परेशानी है. हमें उतनी सुविधाएं नहीं मिलती हैं.


गुजरात में पहले चरण के मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो चुके हैं और शाम 5 बजे तक जारी रहेगें. चुनाव में कुल 39 राजनीतिक दल चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 788 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जिनमें 718 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. गुजरात में दुसरे चरण के मतदान बाकी बची 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को होंगें. वहीं चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आयेगें.