महाराष्ट्र: कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में शामिल नहीं होगी प्रकाश अंबेडकर की पार्टी, उम्मीदवारों की घोषणा की
Lok Sabha Election 2019: महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी का मुकाबला बीजेपी-शिवसेना गठबंधन से है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 23, शिवसेना 18, कांग्रेस चार और एनसीपी दो सीट जीतने में कामयाब रही थी.

Lok Sabha Election 2019: महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में वंचित बहुजन आघाडी के शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है. भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष और वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के नेता प्रकाश अंबेडकर ने कहा है कि वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगे और सभी 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. वीबीए भारिप बहुजन महासंघ, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और जेडीएस का गठबंधन का नाम है.
Maharashtra:VBA announced 22 candidates. Prakash Ambedkar says they'll announce rest 26 candidates by Mar 15.VBA is alliance of Bharip Bahujan Mahasangh, AIMIM & JD(S) in Maharashtra.Ambedkar says they offered a formula to Congress but it didn't accept,so alliance couldn't happen https://t.co/pKqV0kwktN
— ANI (@ANI) March 12, 2019
संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के परपोते प्रकाश अंबेडकर के इस फैसले से कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन को नुकसान हो सकता है. प्रकाश अंबेडकर की राज्य के दलितों के बीच अच्छी खासी पकड़ है. वह भीमा कोरेगांव हिंसा के समय काफी सुर्खियों में आए थे. प्रकाश अंबेडकर ने कहा, ''हमने कांग्रेस को गठबंधन का फॉर्मूला दिया था, लेकिन वह नहीं मानी. इसलिए सूबे में गठबंधन नहीं होगा.'' उन्होंने 22 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की. अंबेडकर ने कहा कि 15 मार्च को 26 अन्य सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
चुनाव की हर बड़ी खबर पढ़ने और देखने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, प्रकाश अंबेडकर अधिक सीटों की मांग कर रहे थे, जो कांग्रेस को मंजूर नहीं था. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. हालांकि सीटों पर अबतक बात नहीं बनी है.
महाराष्ट्र में चार चरणों में वोट डाले जाएंगे पहला चरण, 11 अप्रैल- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम. दूसरा चरण, 18 अप्रैल- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर. तीसरा चरण, 23 अप्रैल- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगड, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले. चौथा चरण, 29 अप्रैल- नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















