देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.  लेकिन बड़ा सवाल ये है कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? ये सवाल इसलिए क्योंकि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दावेदारों की लिस्ट बड़ी लंबी है.


यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी की जीत पर राहुल ने दी पीएम मोदी को बधाई


बीजेपी में फिलहाल चार पूर्व मुख्यमंत्री हैं. निशंक के अलावा भुवन चंद्र खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी और कांग्रेस से आए विजय बहुगुणा भी वो चेहरे हैं, जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वैसे मुख्यमंत्री के तौर पर सतपाल महाराज का नाम भी चर्चा में है. सतपाल महाराज पहले कांग्रेस में थे लेकिन दो हजार चौदह के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में आ गए थे.


सीएम की कुर्सी की दौड़ में उत्तराखंड में कई नाम हैं.  होड़ तो मंत्री की कुर्सी के लिए भी लगेगी, क्योंकि नेताओं की जो फौज कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में आई है. उनकी नजर भी तो कुर्सी पर होगी.


राज्‍य की कुल 70 सीटों में से 69 के नतीजे आ चुके हैं और यहां बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा है. दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले मुख्‍यमंत्री हरीश रावत दोनों ही जगह से चुनाव हार गए हैं.