Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में आने वाली सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. जबकि कांग्रेस को हार का मुंह देखने पड़ा है. उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की हुई इस हार की जिम्मेदारी पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने खुद पर ली है. उन्होंने माना कि चुनावों में उनकी रणनीति अपर्याप्त रही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के नाते में मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं.
हरीश रावत ने ली हार की जिम्मेदारी
हरीश रावत आज मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा, "हमको जनता ने विपक्ष के रूप में भूमिका अदा करने का आदेश दिया है हम उसको पूरी निष्ठा से निभाएंगे. हमारे प्रयासों में जो कमी रही उसको मैं स्वीकार करता हूं. कैंपेन कमेटी का चेयरमैन होने के तौर पर मैं हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं." इसके साथ ही हरीश रावत ने कहा कि "हमारे चुनाव प्रचार की रणनीति अपर्याप्त थी. शिकायत समिति का अध्यक्ष होने के नाते भी मैं इस बात को स्वीकार करता हूं. लोगों ने बहुत अच्छा काम किया मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं लोगों का भरोसा नहीं जीत पाया"
लालकुआं सीट से हारे हरीश रावत
इसके साथ ही हरीश रावत ने अपनी बेटी अनुपमा रावत समेत जीतने वाले सभी उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी. हरीश रावत की बेटी हरिद्वार ग्रामीण सीट से मैदान में थी. वहीं दूसरी तरफ हरीश रावत लालकुआं सीट से चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन वो अपनी सीट को भी नहीं बचा पाए जबकि उन्हें कांग्रेस की सीएम फेस माना जा रहा था.
ये भी पढें-