Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के चुनाव में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है लेकिन उनकी बहू अनुकृति गोसाई को लैंसडाउन से टिकट मिला है. अनुकृति राजनीति में आने से पहले मॉडलिंग और टीवी की दुनिया से जुड़ी हुई थीं. अनुकृति ने ABP से अपने ससुर को टिकट नहीं मिलने पर बात की.  उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं कि मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत कांग्रेस से हुई है. कांग्रेस ने लैंसडाउन के लिए मुझे चुना है और एक महिला को प्रतिनिधि के तौर पर आगे आने का मौका दिया है. 


अनुकृति ने अपन ससुर के बीजेपी से निकाले जाने पर कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि बीजेपी ने इतने बड़े मंत्री के ऊपर फेक न्यूज के आधार पर एक्शन लिया गया. ये बहुत निराशाजनक है उन्हें एक बार हरक सिंह रावत को कॉल करना चाहिए था. 


जीतने पर क्या होगी प्राथमिकता


उनसे पूछा गया कि टिकट मिलने के बाद उनकी प्राथमिकता क्या होगी, बीजेपा से बदला लेना या कांग्रेस में रहकर महलिाओं का मुद्दा उठाना, उनके विकास के लिए काम करना? इस सवाल के जवाब में अनुकृति ने कहा कि मैंने कांग्रेस में आने से पहले भी कईं सालों तक महिला उत्थान के लिए काम किया है और कांग्रेस में आने के बाद भी इसपर काम करूंगी. उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बेरोजगारी और युवाओं के पलायन पर काम करूंगी. 


अभी और लिस्ट आएगी


हरिश रावत को टिकट नहीं मिलने के कारण पर अनुकृति ने कहा, "अभी लिस्ट आना बाकी है और मुझे यकीन है कि कांग्रेस उन्हें टिकट जरूर देगी'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानती है कि उन्हें किस तरह रावत जी के अनुभव का इस्तेमाल कर पार्टी को मजबूत करना है. उनसे पूछा गया कि ऐसा कहा जा रहा है कि हरीश रावत ऑन रिकॉर्ड तो कह रहे हैं की हरक सिंह को टिकट देना पार्टी का फैसला है लेकिन अंदर ही अंदर इस फैसले की खिलाफत भी कर रहे हैं और इसी वजह से अबतक हरक सिंह रावत को टिकट नहीं दिया गया है. इसपर अनुकृति ने कहा कि ये पूरी तरह अफवाह है. 


ये भी पढ़ें: