Uttar Pradesh Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे. 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 फरवरी को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे. 2 फरवरी को वे भारतीय जनता पार्टी महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक के साथ बूथ अध्यक्ष की बैठक को सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में संबोधित करेंगे. 3 फरवरी को वे दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के बलरामपुर हाल में सुबह 11:00 से 12:00 के बीच चिकित्सक सम्मेलन और 12:30 से 1:30 के बीच नेपाल क्लब गोरखपुर में शिक्षक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. 


शाम 5:30 से 6:30 बजे तक सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर में वे अधिवक्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. 4 फरवरी को सुबह 10:30 बजे में नामांकन दाखिल करेंगे और 11 बजे महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. 2:30 बजे से 3:30 बजे तक गोरखपुर क्लब में चित्रांश जागरूक मतदाता सम्मेलन में भाग लेंगे. शाम 4:00 बजे गोरखपुर क्लब में ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 फरवरी को घर-घर संपर्क और सिख समाज के साथ सम्मेलन करेंगे. मोहद्दीपुर गुरुद्वारा में सुबह 9 से 10 के बीच वे सिख समाज के लोगों को संबोधित करेंगे.


UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो...


UP Election 2022: सपा गठबंधन में क्या सबकुछ ठीक है? OP Rajbhar ने दिया जवाब, बोले, घर-घर जाकर कोरोना बांट रहे गृहमंत्री