Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी में पहले चरण के मतदान के लिए बुधवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया है, वहीं इस बीच राजद प्रमुख लालू यादव ने बीजेपी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी समेत तमाम राजनैतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. सभी नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए अपने अपने दांव चले. 


राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि यूपी में बीजेपी हारने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के दुष्प्रचार से थक चुकी है. वे केवल दंगों, धर्म और मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लालू प्रसाद यादव ने ये भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के लिए नीतीश कुमार किसी भी हद तक जा सकते हैं.


10 फरवरी को पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधनसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) मंगलवार की शाम पटना आने वाले हैं. हालांकि पटना आने से पहले ही उन्होंने अपने बयान से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को जमकर घेरा है. वहीं हम (HAM) सुप्रीमो जीतन राम मांझी (Jitan ram manjhi) और मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) को लेकर भी बातचीत की.






 


PM Modi Speech Highlights: सिख नरसंहार की बात, महंगाई पर वार, कांग्रेस पर राज्यसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी, भाषण की बड़ी बातें


'नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना', PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार