उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण की के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. छठे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं. गुरुवार सुबह वोटिंग शुरू होते ही योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने का दावा किया.


सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, जनता जनार्दन में उत्साह है. ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है. 9 जनपदों के मतदाताओं से मेरी अपील है कि भाजपा को वोट दें, हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे और भाजपा रिकॉर्ड बनाएगी. पांच चरणों का चुनाव हो चुका है. पांच चरणों के रुझानों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से आगे चल रही है. छठे चरण के चुनाव में जोरदार छक्के लगेंगे. सातवें चरण में 2017 की तर्ज पर ये आंकड़ा रिकॉर्ड बनाता दिखाई देगा.’




मुख्यमंत्री ने कहा, ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. विधानसभा चुनाव में 300 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे.’


बता दें, 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में 676 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. आज जिन जिलों में चुनाव है उनमें बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया शामिल हैं.


ये भी पढ़ें-


War Photos: खंडहर इमारतें, सुनसान हुईं सड़कें...रूसी बम के गोलों से थर्रा रही यूक्रेन की जमीं


देश में आज कोरोना के मामलों में गिरावट, पिछले 24 घंटों में 6561 केस दर्ज, 142 की मौत