UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने करिश्माई जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार है जब 37 साल बाद कोई पार्टी दोबारा सत्ता में लौटी है. वहीं दूसरी ओर बड़ी खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी मैनपुर की करहल सीट से जीत दर्ज की है. उन्होंने करहल की इस हॉट सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने 67441 वोटों से एसपी सिंह बघेल को हराया है.


अखिलेश यादव को 148196 वोट मिले और ये कुल वोटों का 60.12 फीसदी वोट है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी कैंडिडेट एसपी सिंह बघेल को 80455 वोट मिले. इसके साथ ही बसपा के कुलदीप नारायण को इस सीट पर 15701 वोट हासिल हुए. वहीं 1909 लोगों ने इस सीट पर नोटा का बटन भी दबाया.


वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ को 1 लाख 26 हजार 361 वोट मिले हैं, वहीं सपा कैंडिडेट शुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को 48758 वोट मिले. इस सीट पर सीएम योगी की जीत का अंतर 73378 वोट हैं. उत्तर प्रदेश में अब तक आए नतीजों और रुझानों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 403 सीटों में से 268 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं सपा गठबंधन 130 सीटों पर आगे है.


ये भी पढ़ें-UP Election Result 2022: बीजेपी की करिश्माई जीत के बाद जब लखनऊ पहुंचे सीएम योगी, खूब उड़ा गुलाल, खेली होली


UP Election Result 2022: यूपी में फिर योगी राज, बीजेपी ने रचा इतिहास, ये हैं जीत के 5 बड़े कारण