उत्तर प्रदेश के सियासी रण में छह चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है, जबकि सातवें और आखिरी चरण के लिए सोमवार को मतदान होना है. योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने आखिरी चरण की वोटिंग से पहले abp न्यूज से exclusive बातचीत की. इस दौरान दोनों ही दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी जीत को लेकर बड़े दावे किए. अखिलेश यादव और सीएम योगी दोनों ने ही 300 बार के आंकड़े की बात की.


सीएम योगी का पूरा इंटरव्यू


सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि यूपी में बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. फिर एक बार 300 पार. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना से लड़ाई को दुनिया ने सराहा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने हर क्षेत्र पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में एम्स आ चुका है. हर घर को पेयजल पहुंचाने का हमने अपना वादा पूरा किया. 


सीएम योगी ने कहा कि यूपी में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल बना हुआ है. सुरक्षा और गरीब कल्याण हमारे लिए अहम है. योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के आतंकी कनेक्शन से कोई इनकार नहीं है. सपा सरकार ने आतंकी घटनाओं से जुड़े लोगों के खिलाफ मामले वापस लिए. अखिलेश इन सब पर चुप्पी साध लेते हैं. अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आतंकी के परिवार वालों के संबंध सपा से रहे हैं. अपनी विफलता को छुपाने के लिए समाजवादी पार्टी आरोप लगाती रही है. कांग्रेस, बसपा और सपा के लोगों को जनता से माफी मांगनी चाहिए, जो यूपी में मेडिकल कॉलेज युवाओं को नहीं दे पाए, जिस वजह से यूक्रेन जैसे देशों में युवाओं को पढ़ाई के लिए जाना पड़ा. हमारी सरकार यूक्रेन में फंसे 1400 बच्चे वापस लेकर आई.


सीएम योगी ने कहा कि मेरी दिनचर्या ब्रह्ममुहूर्त में 4 बजे से शुरू हो जाती है. पूजा, साधना और आराधना के बाद 7 से 8 बजे से मेरी राष्ट्र आराधना चलती है. दोपहर 12 बजे सोकर उठने वाले लोग न समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और न ही उन्हें समस्याओं के बारे में कोई जानकारी ही होती है. सीएम योगी ने दावा किया कि सभी जगह से बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. महिलाओं ने तो वोटिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं. 


अखिलेश यादव का पूरा इंटरव्यू


वहीं दूसरी ओर एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण से ही ये चुनाव जनता का चुनाव बन गया, क्योंकि बीजेपी सरकार से जनता दुखी थी. पहले चरण से ही नौजवान, युवा सपा के साथ आ गए. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार आंकड़े छुपाती रही है. ये सरकार सुनने को तैयार नहीं है. बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था खराब रही. बीजेपी में दागियों की कमी नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की कोशिश रही है कि सपा आरोपों से दूर हो जाए. सपा की कोशिश रहेगी कि कम से कम परिवार के लोगों को राजनीति में लाया जाए. अखिलेश यादव ने कहा कि लोग बीजेपी के झांसे में नहीं फंसें. 


अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके परिवार होते हैं, वो परिवार वालों का दुख समझते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी है कि इस बार जनता ने इन्हें यूपी से हटा दिया है. बीजेपी दूसरी पार्टी के नेताओं को तोड़कर चुनाव लड़ती थी, वही फॉर्मूला इस बार हमने इस्तेमाल किया. चुनाव ऐसे ही लड़ा जाता है. मौर्य, राजभर सभी सपा में आए. अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा गठबंधन इस बार 300 पार सीटें जीत रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा में बहुत सारे लोग आने वाले थे. 


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई और मौका नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग सात समंदर पार इस बार बीजेपी को फेंक देंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारी समझ जाते हैं कि किसकी सरकार बनने वाली है, इसलिए वो फोन करने लगते हैं. इसलिए अधिकारी कोशिश करते हैं. साइकिल को आतंकवाद से जोड़ने पर उन्होंने कहा कि ये बीजेपी की रणनीति रही है. बीजेपी अपनी नाकामी पर वोट मांग रही थी और नाम ले रही थी समाजवादी पार्टी की.


Russia Ukraine War: अमेरिका और पोलैंड के बीच बड़ी डील ! यूक्रेन को रूस से युद्ध के लिए मिलेंगे लड़ाकू विमान 


इस बात को लेकर गुस्से में था BSF जवान! कमांडिंग ऑफिसर की गाड़ी पर बरसाईं गोलियां, गोलीबारी में 5 की गई जान