अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कल रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. कल पीएम मोदी के भाषण के दौरान मंच के नीचे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. आग को कुछ ही पलों में बुझा लिया गया. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ज्यादा गर्म हो गया था एयर कंडीशनिंग सर्किट का तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान उनके लिए बनाए गए मंच में एयर कंडीशनिंग सर्किट के तार के ज्यादा गर्म होने की वजह से उसने आग पकड़ ली. हालांकि सुरक्षा स्टाफ ने आग पर तुरंत काबू भी पा लिया जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ.

PM मोदी का गठबंधन पर वार, कहा '40 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने वाले पीएम बनने का सपना देख रहे हैं'

मामले की जांच के आदेश दिए गए

आकाश कुलहरि ने बताया कि इस दौरान पीएम मोदी का भाषण लगातार जारी रहा और सुरक्षा स्टाफ ने बेहद खामोशी से आग पर काबू पा लिया, जिसकी वजह से किसी को फौरन कुछ पता नहीं लग सका. कुलहरि ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और तीन कर्मियों के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें-

यूपी में आज से कांग्रेस की 'न्याय यात्रा', प्रियंका गांधी आगरा से करेंगी शुरुआत, राहुल भी रहेंगे मौजूद

राहुल गांधी का बड़ा एलान, सरकार बनी तो बनाएंगे 'प्रवासी भारतीय मंत्रालय'

बेटे को टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने इस्तीफे की पेशकश की, हिसार में तीन परिवारों के बीच हो सकता है मुकाबला

कांग्रेस के साथ गठबंधन पर केजरीवाल बोले- देश बचाने के लिए अंत तक कोशिश जारी रहेगी