नई दिल्लीः कांग्रेस ने आने वाले लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की सूची निकाल दी है. इसके तहत अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से सोनिया गांधी ही चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा 9 और उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है जिनमें सलमान खुर्शीद, सलीम इकबाल शेरवानी, इमरान मसूद जैसे अहम नाम शामिल हैं.


कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक राहुल गांधी और सोनिया गांधी के अलावा जिन उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है उनमें सहारनपुर से इमरान मसूद, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी, धरौहरा से जितिन प्रसाद, उन्नाव से अन्नू टंडन, फर्रुखाबाद से सलमान खुर्शीद, अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से बृजलाल खबरी, फैजाबाद से निर्मल खत्री और कुशीनगर से आरपीएन सिंह शामिल हैं.


यहां जानिए यूपी के उम्मीदवारों के बारे में
बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी
कांग्रेस ने इस बार बदायूं सीट से सलीम इकबाल शेरवानी को टिकट दिया है. सलीम इकबाल शेरवानी बदांयू सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं. वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. बाद में वो कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में चले गए थे, वहां से उन्होंने चुनाव भी लड़ा और जीत दर्ज की. 2009 में वे फिर कांग्रेस में वापस आ गए. वे राजीव गांधी के करीबी भी रह चुके हैं.


सहारनपुर से इमरान मसूद
इमरान मसूद को कांग्रेस पार्टी ने सहारनपुर से टिकट दिया है. इमरान मसूद यूपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं. वे विधायक भी रह चुके हैं और सहारनपुर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के तौर पर भी काम कर चुके हैं. वे दो बार सहारनपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके चाचा राशिद मसूद अपने बेटे शादान मसूद को समर्थन कर रहे थे जो कि इमरान मसूद के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट से लड़े. लेकिन न तो इमरान मसूद और न ही शादान मसूद सहारनपुर सीट जीत पाने में कामयाब हो पाए.

धरौहरा से जितिन प्रसाद
जितिन प्रसाद सरकार यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. उनके पिता जितेंद्र प्रसाद भी कांग्रेस के नेता रह चुके हैं. यूथ कांग्रेस से जुड़कर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 2004 में वो पहली बार लोकसभा पहुंचे.


उन्नाव से अन्नू टंडन
कांग्रेस ने पूर्व सांसद अन्नू टंडन को एक बार फिर टिकट दिया है. 2009 में उन्होंने पहली बार चुनाव जीतकर वो लोकसभा पहुंची. अन्नू टंडन चैरिटेबल ट्रस्ट भी चलाती हैं.


फर्रूखाबाद से सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद को कांग्रेस ने फर्रूखाबाद से लोकसभा चुनाव में उतारा है. सलमान खुर्शीद भारत सरकार में पूर्व विदेश मंत्री रहे हैं और पंद्रहवीं लोकसभा के मनमोहन सिंह मंत्रिमंडल में सहकारी एवं अल्पसंख्यक मामलों से संबंधित मंत्रालय में मंत्री बनाए गए थे. 2009 के आम चुनाव में फर्रुखाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से जीते थे.


अकबरपुर से राजाराम पाल
अकबरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद राजाराम पाल को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले राजाराम पाल ने 2009 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़कर जीत हासिल की.


बृजलाल खाबरी
पूर्व राज्यसभा सांसद बृजलाल खबरी को कांग्रेस ने जालौन से टिकट दिया है. बीएसपी के महासचिव रह चुके बृजलाल खाबरी ने साल 2016 में कांग्रेस का दामन थामा था. उन्होंने मायावती पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया था.


फैजाबाद से निर्मल खत्री
डॉ निर्मल खत्री भारत के संसद सदस्य हैं. वह 15 वीं लोक सभा के सदस्य होने के साथ-साथ 8 वीं लोक सभा के सदस्य भी थे. दोनों बार उन्होंने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. इस बार कांग्रेस ने फैजाबाद लोकसभा सीट से निर्मल खत्री पर अपना भरोसा जताया है.


कुशीनगर से आरपीएन सिंह
आरपीएन सिंह पूर्व गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं और यूपी यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. आरपीएन सिंह कांग्रेस के मौजूदा राष्ट्रीय सचिव हैं और पार्टी के प्रवक्ता हैं. आरपीएन सिंह कुशीनगर जिले के पडरौना विधानसभा सीट से तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. हालांकि 2014 के चुनाव में वो कुशीनगर सीट से हार गए थे और दूसरे स्थान पर रहे थे.