UP Elections 2022: देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव में अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला उत्तर प्रदेश में है. यहां सत्ताधारी बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बीच सीधी टक्कर होती दिख रही है. चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़ सी वोटर (ABP C Voter Survey) के साथ मिलकर हर हफ्ते चुनावी सर्वे कर रहा है. जानिए ताजा सर्वे के मुताबिक यूपी में अगले साल किस पार्टी को सत्ता मिलती दिख रही है.

क्या कहता है ताजा सर्वे?

  • 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि यूपी में बीजेपी फिर से सरकार बना सकती है.
  • जबकि 31 प्रतिशत लोगों ने कहा कि समाजवादी पार्टी जीतेगी.
  • 7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मायावती की बसपा चुनाव जीत सकती है.
  • कांग्रेस के लिए 6 प्रतिशत लोगों ने हामी भरी.
  • दो प्रतिशत लोगों ने कहा कि अन्य की सरकार बनेगी.
  • 3 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होगी.
  • और 3 प्रतिशत ने पता नहीं में जवाब दिया. 

20 दिसंबर के सर्वे में कैसे थे आंकड़े?

  • इससे पहले जब 20 दिसंबर को यही सवाल यूपी की जनता से किया गया था तो-
  • 48 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि यूपी में बीजेपी की वापसी होगी.
  • 31 प्रतिशत लोगों का मानना था कि अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे.
  • 8 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि बीएसपी फिर बहुमत हासिल करेगी.
  • जबकि 6 प्रतिशत लोगों ने माना था कि कांग्रेस का सत्ता का वनवास खत्म होगा.
  • 2 प्रतिशत लोगों ने अन्य के पक्ष में जवाब दिया था.
  • 3 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि राज्य में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा यानी त्रिशंकु विधानसभा होगी.  
  • 2 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी.

नोट- इस सर्वे में 13,221 लोगों की राय ली गई. ये सर्वे 15 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच किया गया था.