Om Prakash Rajbhar: यूपी में पूरे चुनावभर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे ओम प्रकाश राजभर चुनावी मैदान में अपनी पकड़ खोते जा रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय लोक दल यानी आरएलडी को भी कांटे की टक्कर मिल रही है. जहां एक ओर ओम प्रकाश राजभर खुद तो आगे चल रहे हैं, लेकिन उनकी पार्टी के अन्य उम्मीदवारों के लिए रास्ता आसान नहीं लग रहा है. वहीं बीते दिन ओम प्रकाश राजभर ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाया था, साथ ही सरकार पर कई आरोप भी लगाए थे. इस बीच बता दें कि आरएलडी 7 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं सुभासपा सिर्फ 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
मतगणना स्थल पर लोगों को डटे रहने की दी थी सलाह
ओपी राजभर ने कहा था कि हमारे गठबंधन से भाजपा घबरा गई है. भाजपा ईवीएम में हेरफेर कर रही है, हमारे लोग सतर्क हैं, मतगणना स्थल की किलेबंदी कर दी है. ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. यूपी एग्जिट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ओपी राजभर ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी. योगी आदित्यनाथ अपने मंदिर में वापस लौट जाएंगे और अखिलेश यादव सरकार बनाएंगे. राजभर ने कहा कि किसान 13 महीनों तक गाजीपुर के बॉर्डर पर बैठे रहे न तो प्रधानमंत्री ने उन्हें देखा और न ही बीजेपी ने. बंगाल के चुनाव में भी एग्जिट पोल में बीजेपी को दो तिहाई बहुमत दिखाया गया था लेकिन वो बुरी तरह चुनाव हार गई.
चर्चा में थे उनके कई बयान
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने चुनावों के दौरान अजीबो-गरीब बयान दिया. जिसमें उनका तर्क भी काफी अजीब था. उन्होंने कहा, "देखिए जब ट्रेन के एक कोच में 70 सीट होते हैं और उसमें जाते हैं 300 लोग... तो ट्रेन का तो चालान नहीं होता. जीप 9 सवारी पर पास होती है, 22 लोग जाते हैं... उसका तो चालान नहीं होता. दो सवारी पर मोटरसाइकिल पास है तो इसका चालान क्यों होता है. जब कोई विवाद होता है तो आगे एक सिपाही और एक दारोगा जाते हैं बाइक पर... पकड़कर आरोपी को बीच में बिठाकर आते हैं. तो उनका चालान क्यों नहीं होता. हमारी सरकार बनते ही मोटरसाइकिल के लिए तीन सवारी फ्री कर दिया जाएगा. नहीं तो जीप और ट्रेन का भी चालान होगा." फिलहास यूपी से शुरुआती नतीजे उनके सपनों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
सत्ता का फिनाले: 5 राज्यों में इन दागी उम्मीदवारों पर टिकीं सबकी नजरें, जनता नकारेगी या देगी मौका?
चुनाव नतीजों के रुझान और एशियाई बाजारों में तेजी के चलते शानदार बढ़त के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार