UP Election Result 2022: यूपी में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. हालांकि कांग्रस को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कुशीनगर की तमकुहीराज सीट पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू को हरार मिली है.

हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे- रीता बहुगुणा जोशीभाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि जनता ने विकास और शांति व्यवस्था के लिए वोट दिया है. उत्तर प्रदेश में 30 साल बाद पहली बार लगातार किसी एक पार्टी की सरकार दूसरी बार बनने जा रही है. हमें उम्मीद है कि जब तक गिनती खत्म होगी तब तक हम 300 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही ये बात

यूपी में बीजेपी की जीत को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्यों की जनता का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने आर्शीवाद बीजेपी को एक बार फिर दिया है। मोदी जी का काम सभी राज्यों में बीजेपी के लिए वरदान बना है, विकास, सुशासन और गरीब कल्याण की सोच पर एक बार फिर जनता ने मुहर लगाया है.'

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand Result 2022: अगर उत्तराखंड में नहीं मिला बहुमत, तो जानिए कैसे बीजेपी बना सकती है सरकार?

Election Results 2022: पंजाब, गोवा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अपनी-अपनी सीटों पर पीछे, जानें CM योगी के सीट की स्थिति