UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण और आधी आबादी की वोटर्स को साधने के मकसद ने 40 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया था. हालांकि इसके जरिए आधी आबादी को साधने की कांग्रेस की कोशिश असफल होती दिख रही है. पार्टी ने मेरठ की हस्तिनापुर (Hastinapur) सीट से अभिनेत्री अर्चना गौतम (Archna Gautam) को टिकट दिया था लेकिन उन्हें जनता का प्यार नहीं मिला.

चुनाव आयोग के अनुसार शाम 4.30 बजे तक हस्तिनापुर सीट पर 2 लाख 41 हजार 99 मतों की गिनती हो चुकी थी. इसमें से 1354 वोट अर्चना गौतम को मिले हैं. वहीं इस सीट पर बीजेपी के दिनेश कुमार को 98 हजार 179, सपा के योगेश वर्मा को 86 हजार 968 और बसपा के संजीव कुमार 12 हजार 494 वोट मिले हैं.  समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर नोटा के हिस्से 582 वोट आए थे.

वहीं कांग्रेस ने शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुसा इमरान राणा को उन्नाव की पुरवा सीट से प्रत्याशी बनाया था. समाचार लिखे जाने तक इस सीट पर 1 लाख 20 हजार 689 वोटों की गिनती हो चुकी थी. इसमें से उरुसा को 880 वोट मिले वहीं भाजपा के अनिल कुमार सिंह को 64,885 वोट, सपा के उदय राज को 45, 535 और बसपा के विनोद कुमार को 6053 वोट मिले. वहीं अब तक नोटा के हिस्से में 1137 वोट आए थे.

यह भी पढ़ें:

UP Election Results 2022: यूपी में नहीं चला कांग्रेस का महिला कार्ड, उन्नाव,कल्याणपुर और शाहजहांपुर में नहीं मिले 1000 वोट

UP Election Results 2022: यूपी में पहला नतीजा घोषित, पीलीभीत से बीजेपी के संजय गंगवार जीते