UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग के बाद राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या अखिलेश यादव दोनों नेताओं ने आज अपनी-अपनी पार्टी की लहर की बात कही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज की रैली में कहा कि कल दोपहर के बाद विपक्ष के नेताओं के जितने भी इंटरव्यू आए हैं, उसमें उनका चेहरा लटका हुआ है.


पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, ''कल यूपी में पहले चरण का मतदान पूरा हुआ है. लोगों ने भारी संख्या में घरों से निकलकर यूपी को सुरक्षित रखने के लिए, यूपी के विकास के लिए कमल को वोट दिया है. विशेष रूप से हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने जमकर मतदान किया है.''



पीएम मोदी (PM Modi) ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ''बीजेपी परचम लहरा रही है. ये बात, जो घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें भी पता चल गई है. इसलिए उन्होंने अभी से ही EVM पर, चुनाव आयोग पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.'' 


अखिलेश यादव क्या बोले?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि जो किसी की गर्मी निकालने चले थे...पहले चरण में ही…उनके अपने समर्थक ठंडे पड़ गये हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि 10 फरवरी को ही 10 मार्च के नतीजे आ चुके हैं. पहले चरण में ही जनता ने फ़ैसला सुना दिया है. हर चरण में जनता इसी तरह से बीजेपी को हटाने का काम करेगी.






उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. इन सीटों पर 60.17 प्रतिशत मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोट डाले जाने हैं. नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.


Goa Election 2022: गोवा दौरे पर पहुंचे Rahul Gandhi बोले- असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं पीएम मोदी