उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. लेकिन उससे पहले सोमवार को एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया था जिसमें यूपी में बीजेपी की सरकार फिर से बन रही है. लेकिन क्या वाकई दूसरे सर्वे भी यही कह रहे हैं. क्या है यूपी के बाकी सर्वे के नतीजे. क्या है यूपी का मूड. आज महा ओपिनियन पोल में हम बात करेंगे चार अलग अलग सर्वे एजेंसियों के आंकड़ों की.
यूपी का महाओपिनियन पोल
सी वोटर
बीजेपी-223-235एसपी- 145-157बीएसपी-8-16कांग्रेस- 3-7अन्य- 4-8
Polstrat NewsX
बीजेपी-235 -245एसपी- 120-130 बीएसपी-13-16कांग्रेस- 4-5अन्य- 3-4
DB Live
बीजेपी- 144 - 152 एसपी- 203- 211 बीएसपी- 12-20 कांग्रेस- 19-27अन्य- 5-13
Time now- VETO
बीजेपी- 240 एसपी- 143 बीएसपी- 10 कांग्रेस- 8 अन्य- 2
Poll of Polls का औसत
बीजेपी- 210-218एसपी- 153-160 बीएसपी- 11-15 कांग्रेस- 9-12अन्य- 3-7
कब होंगे यूपी में चुनाव
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर इस बार सात चरणों में मतदान होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी से राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल में क्या था बाकी राज्यों का हाल?
पंजाब में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 117
कांग्रेस- 36%आप- 40%अकाली दल + 18%बीजेपी-2%अन्य - 4%
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
कांग्रेस- 37-43आप- 52-58अकाली दल +17-23बीजेपी-1-3अन्य - 0-1
पंजाब में क्षेत्रवार किसे कितनी सीट ?
दोआबा रीजन
कुल सीट- 23
कांग्रेस- 7-11आप- 7-11अकाली दल + 2-6बीजेपी-0-1अन्य - 0-0
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
मांझा रीजन
कुल सीट- 25
कांग्रेस- 14-18आप- 3-7अकाली दल + 2-6बीजेपी-0-1अन्य - 0-0
पंजाब में किसे कितनी सीट ?
मालवा रीजन
कुल सीट- 69
कांग्रेस- 13-17आप- 39-43अकाली दल + 10-14बीजेपी-0-2अन्य - 0-1 उत्तराखंड में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 70
बीजेपी-39%कांग्रेस- 37%आप- 13%अन्य - 11%
उत्तराखंड में किसे कितनी सीट ?
बीजेपी- 31-37कांग्रेस- 30-36आप- 2-4अन्य - 0-1
गोवा में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 40
बीजेपी-32%कांग्रेस-20%आप-22%MGP+ 8%अन्य - 18%
गोवा में किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-19-23कांग्रेस-4-8आप- 5-9MGP+ 2-6अन्य - 0-4
मणिपुर में किसे कितने वोट ?
कुल सीट- 60
बीजेपी-35%कांग्रेस-33%एनपीएफ-11%अन्य - 21%
मणिपुर में किसे कितनी सीट ?
बीजेपी-23-27कांग्रेस-22-26एनपीएफ- 2-6अन्य -5-9