भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने आज बाराबंकी (Barabanki) जिले में 2 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा 10 मार्च के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनना तय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दोबारा शपथ लेने के 1 घंटे बाद ही प्रदेश में बचे हुए छोटे-मोटे अपराधी अपना बिस्तर समेटने लगेंगे. उन्होंने कहा कि अपराधियों को मालूम है कि 5 साल तक योगी सरकार में अपराधियों के साथ किस तरह से व्यवहार किया गया है.

क्या अधिकारियों का सपा सरकार में होता है राजनीतिकरण?

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा सपा सरकार में थानेदार को थाने से निकाल देता है चौकी से एसपी बंगले में घुस जाता है, बीजेपी शासन में अधिकारियों का राजनीतिकरण नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सपा शासन में अधिकारियों का राजनीतिकरण हो जाता है, अधिकारी सपा के एजेंट हो जाते हैं. इसीलिए इस बार कमल खिलाना है. 

UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की तकलीफ नजर आती है

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बाराबंकी की जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर राम लीला मैदान के पास भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अंबरेश रावत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों से अपील करने आया हूं कि आप अपने क्षेत्र में एक ईमानदार और पढ़ा लिखा विधायक चुने. उन्होंने कहा कि आप लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अंबरेश रावत को भारी बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजें.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर क्या बोला?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर चल रही है. गुंडे बदमाश या तो जेल में हैं या बिल में छुपे हुए हैं. हमारी बहू बेटियां रात के 12 के बजे शादी समारोहों से बेखौफ होकर अपने घरों को लौट सकती हैं क्योंकि हमारी योगी सरकार में सभी गुंडे-बदमाश जेल में हैं या फिर कहीं छुपे बैठे हुए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग किसी के बहकावे में ना आएं और भारी बहुमत से बीजेपी की प्रत्याशी अंबरेश रावत को जिताएं. 

UP Election 2022: जेपी नड्डा ने सुल्तानपुर में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- माफिया, बाहुबली जेल में खेल रहे गुल्ली डंडा