Tripura-Meghalaya-Nagaland Election Results: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई हैं. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में गुरुवार यानी 2 मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना चल रही है. तीन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला कुछ ही देर में आ जाएगा. सुबह 10 बजे तक दो घंटे की काउंटिंग हो चुकी है. ताजा रुझानों के मुताबिक त्रिपुरा में बीजेपी + गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. 36 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे है. लेफ्ट+कांग्रेस 16 सीट पर जबकि टिपरा मोथा 12 सीट पर आगे है. 


मेघालय में ममता बनर्जी की टीएमसी चौंकाती नजर आ रही है. 10 बजे तक के रुझानों में टीएमसी को 9 सीटों पर बढ़त हासिल है. हालांकि, एनपीपी 25 सीटों पर बढ़त के साथ रुझानों में सबसे आगे है. बीजेपी 8 और कांग्रेस 6 सीटों पर जबकि अन्य 11 सीट पर आगे हैं.


नगालैंड में बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन कमाल करता दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी + 48 सीट पर आगे है. एनपीएफ 6 सीट, कांग्रेस 1 और अन्य 5 सीट पर आगे हैं.


त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोट डाले गए थे. त्रिपुरा में एक ही चरण में मतदान हुआ था. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में 88 प्रतिशत वोट डाला गया था. राज्य में इस बार मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और टिपरा मोथा पार्टी के बीच है. चुनाव के बाद हुए एग्जिट पोल बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलता दिखा रहे हैं.


नगालैंड विधानसभा चुनाव
नगालैंड में 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में 60 विधानसभा की सीटें हैं लेकिन 59 सीटों पर ही चुनाव कराया गया था. अकुलुतो सीट से बीजेपी के उम्मीदवार काझेतो किनिमी निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. राज्य में 2 मार्च को मतगणना होगी. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, नगालैंड विधानसभा चुनाव में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान शांतिपूर्ण रहा था. यहां बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन और नगा पीपल्स फ्रंट के बीच मुख्य मुकाबला है.


मेघालय विधानसभा चुनाव
मेघालय में 60 विधानसभा सीटे हैं लेकिन नगालैंड की तरह ही यहां भी 59 सीटों पर ही 27 फरवरी को मतदान हुआ था. राज्य में एक प्रत्याशी का निधन हो गया जिसके चलते एक सीट पर चुनाव टाल दिया गया. 59 सीटों पर मतगणना जारी है. यहां बीजेपी ने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा है. वहीं, टीएमसी ने मुख्य विपक्षी पार्टी के रूप में चुनाव मैदान में उतरी है. राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार लगाए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें


Election Results Live Streaming: abp पर त्रिपुरा-मेघालय-नगालैंड विधानसभा चुनाव परिणाम की सबसे तेज और सटीक कवरेज, यहां देखें नतीजे