Exit Polls Result 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव को संपन्न हुए कई दिन हो चुके हैं और लोग इसके नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मगर, राज्य के विधानसभा चुनाव के असली नतीजे सभी के सामने आएं उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं. इसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर-पूर्व राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. वहीं, प्रद्योत किशोर माणिक्य देववर्मा की पार्टी टिपरा मोथा राज्य में बड़ा खेल कर सकती है.
आइए पहले जान लेते हैं कि किस एग्जिट पोल में क्या है? किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें दिखाई गई हैं. सबसे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल के हिसाब से बीजेपी गठबंधन को 36 से 45 सीटें, जन की बात में 29 से 40, टाइम्स नाउ- ईटीजी रिसर्च में 21 से 27 सीटें, जी न्यूज-Matrize के हिसाब से 29 से 36 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिखाई गई हैं. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 31 का है. वहीं, लेफ्ट को इसी हिसाब में 6 से 11, 9 से 16, 18 से 16, 18 से 24 और 13 से 21 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
टिपरा मोथा का रोल
पूर्व राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रद्योत किशोर माणिक्य देववर्मा के नेतृत्व वाले दल टिपरा मोथा को 20 प्रतिशत वोट के साथ 9-16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं प्रद्योत माणिक्य ने एक्जिट पोल के नतीजों को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा, "अगर जीत गए तो करना चाहिए और नहीं जीते तो हम नहीं करते, जैसा सभी पार्टियां करती हैं" दरअसल उन्होंने ये बात उन्होंने एक ट्वीट के जवाब में लिखी है जिसमें पूछा गया था कि क्या हमें एग्जिट पोल के नतीजों पर विश्वास करना चाहिए.
‘टाइम्स नाउ-ईटीजी’ के एग्जिट पोल में संकेत दिया गया है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी, लेकिन पिछले चुनाव में मिले 36 सीट से घट कर 24 पर आ जाएगी. इसने टिपरा मोथा को आदिवासी इलाकों में 14 सीट मिलने का अनुमान लगाया है.
जी न्यूज-मैट्रीज के एग्जिट पोल में भी बीजेपी और इसके सहयोगियों को त्रिपुरा में 29-36 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वाम-कांग्रेस को 13-21 सीट और टिपरा मोथा को 11-16 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है.
अब इन दोनों एग्जिट पोल पर गौर करें तो प्रद्योत माणिक्य की पार्टी टिपरा मोथा राज्य में बड़ा खेल कर सकती है. जैसे कि बहुमत का आंकड़ा 31 है और इन दोनों एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को बहुमत नहीं दिखाया है तो ऐसे में टिपरा मोथा पर सरकार बनाने की बड़ी जिम्मेदारी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: Exit Polls 2023: नगालैंड-त्रिपुरा-मेघालय चुनाव का एग्जिट पोल, जानिए कहां किसकी बन रही सरकार