Tripura By-Election 2023: त्रिपुरा की दो विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उप चुनाव होने हैं. उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी के लिए वोट मांगने पर टिपरा मोथा के एक नेता अबू खैर मिया को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. अबू खैर मिया फरवरी में हुए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में टिपरा मोथा के टिकट पर चुनान लड़े थे, लेकिन हार गए थे.


अबू खैर मिया को निलंबित किए जाने की जानकारी टिपरा मोथा के एक पदाधिकारी ने रविवार (20 अगस्त) को दी. पार्टी के नेता ने बताया कि अबू खैर मिया ने फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में बोक्सानगर विधानसभा क्षेत्र से टिपरा मोथा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और हार गए थे. उन्होंने बताया कि मिया को निलंबित कर दिया गया है.


वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई
अबू खैर मिया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया, जिसे लेकर पार्टी ने उन पर कार्रवाई की. कथित तौर पर वीडियो में वह सिपाहीजाला जिले में बोक्सानगर सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट मांगते हुए दिखे हैं.


पार्टी नेता अनिमेश देबबर्मा ने मीडिया को बताया कि वीडियो के आधार पर टिपरा मोथा की शाखा 'टिपरा सिटीजंस फोरम' ने मिया के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी.


टीएमपी नेता छह महीने के लिए निलंबित 
देबबर्मा ने कहा, ''इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन करने को लेकर अबू खैर मिया को छह महीने के लिए निलंबित करने का फैसला किया है. उन्हें उपचुनाव के दौरान पार्टी की चुनाव संबंधी गतिविधियों में शामिल नहीं होने के लिए कहा गया है.''


कांग्रेस ने नहीं उतारा उम्मीदवार
सिपाहीजाला जिले की धनपुर और बोक्सा नगर सीट पर पांच सितंबर को उपचुनाव होना है. अन्य दो विपक्षी दलों, कांग्रेस और टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) ने दो विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारने और विपक्षी दलों के वोट शेयर के विभाजन को रोकने के लिए वाम दल के उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है.


माकपा ने बोक्सा नगर सीट पर मिजान हुसैन और धनपुर सीट पर कौशिक चंदा को उम्मीदवार बनाया है. जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी बोक्सानगर में तफज्जुल हुसैन और धनपुर सीट पर बिंदु देबनाथ को चुनावी मैदान में उतार रही है.


ये भी पढ़ें- Times Now ETG Survey: 2024 में NDA-INDIA के बीच हार-जीत में सिर्फ दो फीसदी का अंतर! जानिए सर्वे में किसको ज्यादा वोट शेयर