नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे प्रचार अभियान खत्म होने वाला है. प्रचार अभियान के खत्म होने से पहले आम आदमी पार्टी को चुनौती देने के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार आशीष सूद के लिए मशहूर रेसलर द ग्रेट खली प्रचार करने पहुंचे. द ग्रेट खली जनकपुरी 40फुट रोड, चाणक्य पैलेस में हुई सभा को संबोधित करने पहुंचे. उनके साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे.


चुनाव प्रचार के आखरी दिन यानी गुरुवार को भी खली बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे. खली गुरुवार को दिल्ली के कालकाजी, मालवीय नगर, मेहरौली और मॉडल टाउन विधानसभा में प्रचार करेंगे. ये कोई पहली बार नहीं है जब रेसलर खली बीजेपी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे है. इसे पहले भी वो लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी के लिए प्रचार कर चुके है.


बता दें कि द ग्रेट खली दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के अच्छे दोस्त हैं. मनोज तिवारी और द ग्रेट खली की मुलाकात रिएलटी शो बिग बॉस के सीजन 4 में हुई थी. उस सीजन में द ग्रेट खली और मनोज तिवारी ने कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था.


हाल ही में मनोज तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान द ग्रेट खली के अपनी दोस्ती का जिक्र भी किया था. इतना ही नहीं मनोज तिवारी ने कहा कि द ग्रेट खली उनके सबसे प्रिय दोस्तों में से एक हैं. हालांकि अब देखना है की कुस्ती के अखाड़े में बड़े बड़े पहलवान को पटकनी देने वाले द ग्रेट खली बीजेपी को वोट दिलाने में कितने कामयाब हो पाते है.


दिल्ली विधानसभा चुनाव: Opinion Poll में AAP या BJP, जानिए- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.