Telangana Election Latest News: कांग्रेस की तेलंगाना इकाई राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे उम्मीदवारों के आवेदन शुक्रवार यानी आज से स्वीकार करेगी. राज्य में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं. कांग्रेस की कर्नाटक इकाई की तरह ही तेलंगाना इकाई भी चुनाव लड़ने के इच्छुक अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांग उम्मीदवारों से ‘‘आवेदन’’ के लिए 25,000 रुपये और सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से 50,000 रुपये शुल्क लेगी.


पार्टी की कर्नाटक इकाई ने मई की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों से आवेदन और अन्य दस्तावेजों के साथ दो लाख रुपये शुल्क लिए थे, जबकि एससी/एसटी आवेदकों के लिए यह शुल्क एक लाख रुपये था.


समिति के सदस्यों में से एक सदस्य महेश कुमार गौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनने के तौर-तरीके तैयार करने के वास्ते पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उप-समिति का गठन किया है. गौड़ तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं.


कितना देना होगा शुल्क


उन्होंने कहा, आज उम्मीदवारों द्वारा भरे जाने वाले आवश्यक फॉर्म अपलोड होंगे. आवेदकों को ये फॉर्म भरना होगा और 25 अगस्त से पहले एक डीडी (50,000 रुपये या 25,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट) के साथ इसे जमा करना होगा. उन्होंने कहा कि उप-समिति ने 25,000 रुपये (सामान्य श्रेणी के लिए) शुल्क की सिफारिश की थी, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने 50,000 रुपये शुल्क तय किया.


तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार को अन्य सूचना के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल के बारे में भी जानकारी देनी होगी ताकि पार्टी उनकी पृष्ठभूमि जांच सके. प्रदेश चुनाव समिति सितंबर के पहले सप्ताह के दौरान बैठक करेगी और सभी आवेदनों की जांच करेगी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को सिफारिशें भेजेगी.


वास्तविक दावेदार ही आएंगे सामने
गौड़ ने कहा कि पार्टी ने 2018 और 2014 में पिछले दो विधानसभा चुनावों के दौरान कोई शुल्क नहीं लिया था. हालांकि 2009 के चुनाव में इसने 10,000 रुपये का शुल्क लिया था. उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘‘आवेदन शुल्क’’ के कारण केवल गंभीर दावेदार आगे आएंगे. बाद में टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा कि सभी योग्य आवेदनों को, आवेदकों की विश्वसनीयता एवं जमीनी स्तर पर उनके जनाधार की पुष्टि के लिए क्षेत्र में मौजूद सर्वेक्षण टीम को भेजा जाएगा.


उन्होंने कहा कि जांच के बाद एआईसीसी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) उम्मीदवार की सूची पर फैसला करेगी. रेड्डी ने कहा, ‘‘प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हम सिर्फ AICC को सुझाव और सिफारिशें भेज सकेंगे. CEC अंतिम निर्णय लेगी और उम्मीदवार की सूची की घोषणा करेगी.’ उम्मीदवार एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.


ये भी पढें : अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर विशेषाधिकार समिति की बैठक खत्म, पक्ष रखने का दिया जाएगा मौका