नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर राजनीति के मंच पर काफी सक्रिय रहती हैं. इस लोकसभा चुनाव में वह विभिन्न दलों के कई कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत बिहार से की.
स्वरा भास्कर ने बिहार के बेगूसराय लोकसभा सीट से सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए चुनाव किया. उन्होंने बेगूसराय में रोड शो और छोटी सभाएं कर कन्हैया को वोट देने की लोगों से अपील की थी. आज स्वरा साउथ दिल्ली से आप कैंडिडेट राघव चड्ढा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी.
यहां ये दिलचस्प है कि स्वरा ने चुनाव प्रचार में किसी एक दल का साथ नहीं दिया है. वह सीपीआई, कांग्रेस और आप के लिए चुनाव प्रचार कर चुकी हैं. दिल्ली के पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट पर स्वरा आप कैंडिडेट आतिशी मार्लेना के लिए चुनाव प्रचार किया. स्वरा ने कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया था.
वह देश के कई हिस्सों में जाकर सीपीआई कैंडिडेट के लिए चुनाव प्रचार कर चुकी हैं. बता दें कि स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक रूप से काफी एक्टिव रहती हैं. इस कारण कई बार स्वरा भास्कर को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि, स्वरा इन आलोचनाओं का जवाब बखूबी देती हैं.
देश में पाच चरणों के लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. अब अगले दो चरणों में 12 और 19 मई को 118 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का दावा, राजीव गांधी ने INS विराट को ‘निजी टैक्सी’ की तरह इस्तेमाल किया, बीजेपी ने जारी की तस्वीर
चारधाम यात्रा 2019: केदारनाथ के कपाट खुले, बाबा के दर्शन के लिए जुटने लगे भक्त
आंध्र प्रदेश के CM नायडू का दावा- 'देश में बनेगी गैर-बीजेपी सरकार, ममता बनर्जी निभाएंगी बड़ी भूमिका'
देखें वीडियो-