नई दिल्ली: उत्तराखंड में कांग्रेस और बीजेपी के कई नेता आंख में आंसू लिए वैठे हैं. आंसू इसलिए निकल रहे हैं क्योंकि वफादारी दिखाने के बाद भी पार्टी ने टिकट देने में बेवफाई कर दी है.

दरअसल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट सीट से रेवती जोशी दावेदार थी लेकिन कांग्रेस ने यहां प्रदीप सिंह पाल को टिकट दे दिया है. रेवती जोशी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगा रही हैं. रेवती पार्टी पर आरोप लगाते हुए रोने भी लगतीं हैं. रेवती का आरोप है कि पार्टी ने उन्हें टिकट ना देर ब्राह्मणों का अपमान किया है.

सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी में भी नेताओं के आरमां आसू बनकर निकल रहे हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ क्षेत्र से पूर्व विधायक आशा नौटियाल का टिकट काटकर बीजेपी ने कांग्रेस से आई शैला रानी रावत को उम्मीदवार बनाया है.

आशा नौटियाल का भी वही हाल है जो कांग्रेस की रेवती जोशी का है. आशा नौटियाल के मुताबिक सिर्फ मेरा टिकट नहीं काटा गया बल्कि कुछ साथी भी जो चुनाव की तैयारी कर रहे थे उनका भी टिकट काटा गया है.

इससे पहले कल भी हमने बीजेपी के एक नेता को टिकट नहीं मिलने पर रोते हुए दिखाया था. ऐसा लगता है जैसे उत्तराखंड का चुनाव इस बार आंसुओं की धारा में कोई अलग गुल खिलाएगा.