उत्तर प्रदेश में तीन मार्च को छठे चरण का मतदान होना है. इसके लिए तमाम पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बस्ती ज़िले में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि छठे चरण के चुनाव में बस्ती की जनता बीजेपी को छांट देगी.


अखिलेश यादव ने कहा, "हर चरण में जनता मुकाबला कर रही है. और जनता तय कर रही है कि किस चरण में हम और कितना आगे जाएं. ये छठवां चरण हैं. मुझे तो ये लग रहा है कि छठवें चरण में यहां कि जनता भारतीय जनता पार्टी को छांट देगी. और जो गर्मी निकाल रहे थे...यहां कि जनता भारतीय जनता पार्टी की भांप निकाल देगी."


अखिलेश यादव ने रैली में कहा, "ये जोश और उत्साह ऐसा है कि विरोधी लोग देख रहे होंगे तो आज ही उनके होश उड़ गए होंगे. और जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, आज आप लोगों को देखकर के उनकी गर्मी निकल गई होगी." इस दौरान अखिलेश यादाव ने दावा किया कि बस्ती में इस बार किसी दल का कोई खाता नहीं खुलेगे.


उन्होंने कहा कि पहले चरण से चुनाव देखकर के बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. अखिलेश ने कहा, "बीजेपी के नेताओं ने अपनी गाड़ियों से झंडे उतार दिए हैं. घरों पर भी झंडे दिखाई नहीं दे रहे हैं...देख लेना जब वोट डाला जाएगा. जब आप बूथ पर वोट डालने जाओगे आपके बूथ तो भरे दिखाई देंगे,, लेकिन बीजेपी के छठे चरण में बूथ पर भूत नाचते नज़र आएंगे."


देश में कब आ सकती है कोरोना की चौथी लहर? रिसर्च में हुआ ये खुलासा


Ukraine-Russia War: रूस के हमले में अब तक यूक्रेन के 102 नागरिकों की मौत, कई बच्चे भी शामिल - यूएन ने दी ये चेतावनी