SP Candidate List 2022: समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 39 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. अमेठी से सपा ने पूर्व मंत्री और खनन घोटाले के आरोपी गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है. सपा ने पवन पांडे को अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे 2012 से 2017 तक सपा सरकार में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद में मंत्री थे और अयोध्या विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में वह इसी सीट से बीजेपी के वेदप्रकाश गुप्ता से हार गए थे.


सपा ने माधुरी वर्मा को नानपारा (बहराइच) से टिकट दिया है. पूर्व मंत्री यासर शाह को बहराइच से सपा उम्मीदवार घोषित किया गया है, जबकि पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव बहराइच के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.


पार्टी ने प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से गुलशन यादव को भी अपना उम्मीदवार बनाया है. कुंडा 6 बार के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का गढ़ है.सपा ने 2017 और 2012 के चुनाव में कुंडा से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था.


कुंडा सीट से सपा की ओर से जिस गुलशन यादव को टिकट दिया गया है, उनके ख़िलाफ़ मृतक सीओ जियाउल हक़ की हत्या के मामले में सीओ की पत्‍‌नी परवीन आजाद की तहरीर पर एफ़आईआर दर्ज की गई थी. उस वक्त गुलशन यादव नगर पंचायत अध्यक्ष थे. बाद में क्लीन चिट मिल गई थी.



पार्टी ने प्रयागराज जिले के करछना से अपने मौजूदा विधायक उज्ज्वल रमन सिंह (पार्टी के दिग्गज रेवती रमन सिंह के बेटे) को फिर से उम्मीदवार बनाया है. बसपा से अलग हुए हाकिम चंद बिंद को प्रयागराज के हंडिया से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है.


इसके साथ ही सीतापुर की मिश्रिख सीट पर सपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है जबकि सोमवार को सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था कि हरदोई की सण्डीला और सीतापुर की मिश्रिख सीट उनके खाते में गई है. हरदोई की सण्डीला सीट पर भी अखिलेश यादव ने मंच से रीता सिंह को प्रत्याशी बताया था लेकिन सुभासपा ने सण्डीला से सुनील अर्कवंशी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया.



इसको लेकर ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि मिश्रिख सीट पर प्रत्याशी सपा ने भले घोषित कर दिया हो लेकिन मिश्रिख में चुनाव चिन्ह सुभासपा का होगा. उन्होंने कहा कि मनोज राजवंशी सपा के नेता हैं लेकिन वो सुभापसा के चुनाव चिन्ह पर ही लड़ेंगे. इसपर सपा से बात हो चुकी है.


इससे पहले सोमवार को समाजवादी पार्टी नेउत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 159 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. जिसमें मैनपुरी जिले के करहल से पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, जेल में बंद नेता आजम खान को रामपुर से और पार्टी विधायक नाहिद हसन को फिर से कैराना से टिकट दिया गया है.



हाल ही में सपा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री धर्मसिंह सैनी को सहारनपुर जिले के नकुड़ से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने अपनी पारंपरिक रामपुर सीट से वरिष्ठ नेता आजम खान को मैदान में उतारा है, जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को स्वार विधानसभा सीट से टिकट दी है.


उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच होने हैं. वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होनी है. यूपी में 403 विधानसभा सीटे हैं.


RRB NTPC Result: रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन और तोड़फोड़ करने वालों पर रेल मंत्रालय की सख्ती, कहा- अब नहीं मिलेगी नौकरी