नई दिल्ली: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी कल यानी गुरुवार को रायबरेली से नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन से पहले सोनिया गांधी रोड शो भी करेंगी. इसके साथ ही नामांकन करने से पहले सोनिया गांधी अपने परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी दफ्तर में पूजा और हवन भी करेंगी.

सोनिया गांधी का सुबह 11.45 बजे पूजा हवन करेंगी इसके बाद 12 बजकर 45 मिनट पर रोड शो शुरू होगा. इसके बाद दो बजे सोनिया गांधी रायबरेली कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगी. नामांकन करने के बाद 3 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी होगी.

सोनिया गांधी पांचवीं बार रायबरेली सीट से किस्मत आजमा रही हैं. रायबरेली में पांचवें चरण में 6 मई को वोटिंग होगी. सोनिया गांधी का मुकाबला कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिनेश प्रताप सिंह से है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के इस गढ़ में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.