नई दिल्ली: कर्नाटक में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया था. प्रधानमंत्री ने कहा था 15 मई यानी कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद से कांग्रेस PPP (पंजाब, पुद्दुचेरी, परिवार) पार्टी रह जाएगी. पीएम मोदी के इस बयान पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पलटवार किया है. सिद्धारमैया ने कहा कि हम हमेशा से ही लोकतंत्र की तीन पी को मानते हैं जबकि आपकी पार्टी, 'प्रिजन, प्राइस राइज़ और पकोड़ा पार्टी' है.
सिद्धारमैया ने क्या कहा? सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, ''प्रिय मोदी जी, सर मुझे पता चला है कि आपने एक नया शब्द बनाया है पीपीपी. सर हम हमेशा से लोकतंत्र के 3 पी वाले फॉर्मूले को मानते हैं. ऑफ द पीपल, बाय द पीपल, फॉर द पीपल.. यानी जनता का जनता के लिए..जनता के द्वारा. जबकि आपकी पार्टी की 3 पी का मतलब है प्रिजन यानी जेल, प्राइस राइज यानी दाम में बढ़ोतरी और पकौड़ा पार्टी. मैंने ठीक कहा सर ?''
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था? कर्नाटक में प्रधानमंत्री मोदी धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. उनके निशाने पर कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी हैं. कर्नाटक के शिमोगा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के चुनाव परिणाम के बाद इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) से पुडुचेरी, पंजाब और परिवार (PPP) कांग्रेस बन जाएगी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस को करारी शिकस्त मिलेगी.
आलू से सोना बनाने वाले किसान-किसान कर रहे राहुल गांधी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री ने कहा, ''चना का पेड़ होता है या पौधा होता है, लाल मिर्च होती है या हरी, इसका भी जिनको ज्ञान नहीं है। जो आलू से सोना पैदा करने के बारे में सोचते हैं। वो अब दिन-रात किसान-किसान बोल रहे हैं।"
पीएम ने कहा- 'जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से उसका सांठगांठ है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस को बचाने का कोई काम कर रहा है तो वो जेडीएस है. सब सर्वेक्षण यही कहते हैं, जेडीएस कांग्रेस को हरा नहीं सकती, खुद सरकार बना नहीं सकती. अब कौन इस बात से इनकार कर सकता है कि पर्दे के पीछे साठ गांठ है.''