नई दिल्लीः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 12 मई को वोटिंग होनी है. चुनाव से पहले सभी प्रमुख पार्टियां कर्नाटक के रण में अपना जोर लगा रही हैं. अब जनता का फैसला क्या होगा ये तो चुनाव के परिणाम ही बताएंगे, लेकिन उससे पहले ABP न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ मिलकर जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश की है. कर्नाटक की जनता सीएम को तौर पर किसको सबसे ज्यादा पसंद करती है इस बात का जवाब ओपिनियन पोल में कुछ इस तरह सामने आया.
सीएम के तौर पर कौन है पहली पसंद ओपिनियन पोल में कर्नाटक की जनता ने सीएम के तौर पर मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी पहली पसंद माना है. पोल में सबसे ज्यादा 33 प्रतिशत लोग सिद्धारमैया को सीएम के पद पर देखना चाहते हैं. वहीं, जनता ने दूसरे नंबर पर बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार येदुरप्पा को रखा है. येदुरप्पा को 27 प्रतिशत लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. ओपिनियन पोल में सीएम के रूप में जनता की तीसरी पसंद कुमारस्वामी हैं. कुमारस्वामी को सीएम के तौर पर 22 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.
सिद्धारमैया का कामकाज कैसा रहा ? कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. सिद्धारमैया के हाथों में राज्य की कमान हैं. ऐसे में हमने जब ओपिनियन में जानना चाहा कि राज्य में सिद्धारमैया का कामकाज कैसा रहा है? तो जनता का एक बड़ा धड़ा मौजूदा मुख्यमंत्री के पक्ष में दिखाई दिया. पोल में 29 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मौजूदा मुख्यमंत्री का कामकाज बहुत अच्छा रहा है. वहीं, 43 प्रतिशत जनता का मानना है कि सिद्धारमैया ने राज्य में अच्छा काम किया है.
लेकिन ऐसा नहीं है कि कर्नाटक की सारी जनता सिद्धारमैया के कामकाज संतुष्ट हो. ओपिनियन पोल में 15 प्रतिशत लोगों ने सिद्धारमैया के कामकाज को खराब करार दिया है. वहीं, 10 प्रतिशत लोगों ने तो मौजूदा मुख्यमंत्री के बीते 5 साल में किए कामों को बेहद खराब काम का तमगा दिया है.
मोदी का कामकाज कैसा लगा ? हमने कर्नाटक के ओपिनियन पोल में ‘मोदी वेव’ को परखना चाहा. इसलिए जब हमने पोल में लोगों से पूछा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कामकाज कैसा रहा है, तो ज्यादातर लोग पीएम मोदी के काम से संतुष्ट ही नजर आए. 23 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा बतायाय और 45 प्रतिशत लोगों को उनका काम बहुत अच्छा लगा.
लेकिन 16 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम मोदी का काम खराब रहा और 12 प्रतिशत लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का कामकाज बहुत खराब रहा है.
कैसे हुआ सर्वे? कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले कर्नाटक के फाइनल ओपिनियन पोल के जरिये एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ कर्नाटक का मूड जानने की कोशिश की है. ये सर्वे 27 अप्रैल से 3 मई के बीच किया गया है. 56 विधानसभा सीटों की 224 बूथों पर जाकर 4929 लोगों की राय ली गई है.