लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी देश के सबसे बड़े राज्य में 70 सीटें जीत सकती है. हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी की पकड़ शुरुआत से ही अच्छी रही है और पिछले एक दशक में यह और भी मजबूत हुई है. इसी वजह से सर्वे में लोगों ने सत्ताधारी पार्टी को 80 में से 70 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी को महज सात सीटें दीं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली. 2019 में बीजेपी को उत्तर प्रदेश में 62 और अपना दल को दो सीटें मिली थी. कुल 64 सीट के साथ एनडीए गठबंध को 2014 का तुलना में यूपी में सीटों का नुकसान हुआ था.


इंडिया टुडे के सर्वे में पाया गया कि अगर आज उत्तर प्रदेश में चुनाव हो जाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी 70 सीटें जीतेगी और 50 फीसदी वोट शेयर भी हासिल करेगी. सर्वे के अनुसार एनडीए गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 50 फीसदी वोट मिलेंगे और कुल 72 सीटें मिलेंगी. यूपी में भारतीय जनता पार्टी अनुप्रिया पटेल के अपना दल के साथ गठबंधन में है.


10 सीट भी नहीं जीत पाएगा I.N.D.I.A गठबंधन
सर्वे के अनुसार  I.N.D.I.A गठबंधन को यूपी में कुल 10 सीटें भी नहीं मिलेंगी. अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को सात सीटें मिलने का अनुमान है और कांग्रेस की एक सीट को मिलाकर विपक्षी गठबंधन के पास कुल 8 सीटें होंगी. मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी को सर्वे में कोई सीट नहीं मिली है. 2019 में अखिलेश की पार्टी को 15 सीटों पर जीत मिली थी. 


वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को छह फीसदी, समाजवादी पार्टी को 30 फीसदी और बहुजन समाजवादी पार्टी को आठ फीसदी वोट मिलेंगे. समाजवादी पार्टी का वोट शेयर पहले 39 फीसदी था. सर्वे में अखिलेश और मायावती दोनों की पार्टियों के वोट शेयर में कमी आई है.


कब हुआ सर्वे?
यह सर्वे पिछले साल दिसंबर के महीने में शुरू हुआ था और इस साल जनवरी के महीने में पूरा हुआ. अब इस सर्वे के आंकड़े सामने आए हैं. सर्वे में 35000 से ज्यादा लोग शामिल थे. ये लोग अलग-अलग लोकसभा सीट से थे. सर्वे के आंकड़े असली मतदान से पूरी तरह अलग हो सकते हैं, लेकिन आमतौर पर सर्वे के जरिए जनता का मूड समझ में आ जाता है. ऐसे में आगामी चुनाव में एनडीए गठबंधन को यूपी में फायदा होता दिख रहा है.